मलयालम अभिनेता उन्नी देव पत्नी के आत्महत्या मामले में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 25, 2021 18:12 IST2021-05-25T18:12:20+5:302021-05-25T18:12:20+5:30

Malayalam actor Unni Dev arrested in wife's suicide case | मलयालम अभिनेता उन्नी देव पत्नी के आत्महत्या मामले में गिरफ्तार

मलयालम अभिनेता उन्नी देव पत्नी के आत्महत्या मामले में गिरफ्तार

तिरुवनंतपुरम, 25 मई लोकप्रिय अभिनेता दिवंगत राजन पी देव के बेटे उन्नी देव को अपनी पत्नी प्रियंका की मौत के सिलसिले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी।

तिरुवनंपुरम के समीप वेम्बयाम में अपने घर में प्रियंका 12 मई को फांसी पर लटकी पायी गयी थी। एक दिन पहले ही प्रियंका (26) ने पुलिस में अपने पति के विरूद्ध घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करायी थी। वह एक स्थानीय विद्यालय में शारीरिक अभ्यास शिक्षिका थीं।

‘आडू’ फिल्म के अभिनेता को आज सुबह एर्नाकुलम में उनके घर से हिरासत में ले लिया गया। इससे पहले चिकित्सा जांच करके यह सुनिश्चित कर लिया गया कि वह कोविड से संक्रमण मुक्त हैं।

नेदुमंगादू के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की एक टीम देव को यहां लेकर आयी, क्योंककि उनके विरूद्ध राजधानी जिले में मामला दर्ज कराया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि वह कोविड संक्रमित थे इसलिए हम उनके इस बीमारी से उबरने का इंतजार कर रहे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम आज सुबह उनके घर गये और हम उन्हें लेकर संबंधित अस्पताल पहुंचे। हमने यह सुनिश्चित किया कि वह संक्रमणमुक्त हो गये हों। इस संबंध में एक मेडिकल प्रमाणपत्र भी मिल गया है। ’’

प्रियंका के अलावा, उनके मायके वालों ने भी देव के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान करने की शिकायत दर्ज करायी थी।

उन्नी देव रक्षाधिकारी बैजू, जनमैथ्रि, मंदारम आदि फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनके पिता राजन पी देव ने 200 से अधिक फिल्मेां में अभिनय किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Malayalam actor Unni Dev arrested in wife's suicide case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे