सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक: रिवॉल्वर लेकर ऑडिटोरियम में घुसा शख्स, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
By अनिल शर्मा | Updated: October 22, 2021 09:54 IST2021-10-22T09:39:08+5:302021-10-22T09:54:20+5:30
मुख्यमंत्री के आगमन से करीब 45 मिनट पहले गौर प्रखंड के एक प्रतिनिधि जत्शंकर शुक्ल मौके पर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्ला के छोटे भाई अमरदीप के बहनोई जितेंद्र पांडे भी अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ सभागार में दाखिल हुए...

सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक: रिवॉल्वर लेकर ऑडिटोरियम में घुसा शख्स, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
लखनऊः बस्ती जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक कार्यक्रम में सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। यूपी सीएम के एक कार्यक्रम से कुछ मिनट पहले एक शख्स सभागार में रिवॉल्वर लेकर घुस गया। जैसी ही शख्स पर प्रशासन की नजर पड़ी उसे तुरंत सभागार से बाहर निकाल दिया गया। प्रशासन की इस बड़ी लापरवाही को देखते हुए चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ इस सप्ताह की शुरुआत में बस्ती जिले के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। स्थानीय पुलिस स्टेशनों के साथ-साथ अन्य जिलों के कर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया गया था।
मुख्यमंत्री के आगमन से करीब 45 मिनट पहले गौर प्रखंड के एक प्रतिनिधि जत्शंकर शुक्ल मौके पर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्ला के छोटे भाई अमरदीप के बहनोई जितेंद्र पांडे भी अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ सभागार में दाखिल हुए, लेकिन बाद में वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें देख लिया और बाहर निकाल दिया।
बस्ती के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “बस्ती जिले में मुख्यमंत्री का वीआईपी कार्यक्रम था। उनके आगमन से 45 मिनट पहले, एक व्यक्ति अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ सभागार में पहुंचा; हालांकि वहां ड्यूटी पर मौजूद सर्कल ऑफिसर ने उसे देख लिया।
बस्ती एसपी ने कहा, 'शुरुआती जांच में बस्ती जिले में तैनात चार पुलिसकर्मियों समेत सात पुलिसकर्मी लापरवाह पाए गए। उनमें से दो सिद्धार्थनगर और एक संत कबीर नगर में तैनात थे। बस्ती जिले में तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, और बचे तीन पुलिसकर्मियों के संबंध में संबंधित एसपी को रिपोर्ट भेज दी गई है।