नागरिकों के साथ सौहार्द बनाए रखें : अरुणाचल के राज्यपाल ने सैनिकों से कहा

By भाषा | Updated: November 18, 2021 21:47 IST2021-11-18T21:47:08+5:302021-11-18T21:47:08+5:30

Maintain cordiality with citizens: Arunachal Governor to soldiers | नागरिकों के साथ सौहार्द बनाए रखें : अरुणाचल के राज्यपाल ने सैनिकों से कहा

नागरिकों के साथ सौहार्द बनाए रखें : अरुणाचल के राज्यपाल ने सैनिकों से कहा

ईटानगर, 18 नवंबर अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा ने बृहस्पतिवार को सशस्त्र बलों के जवानों से नागरिकों के साथ सौहार्द बनाए रखते हुए राष्ट्रवाद को कायम रखने का आह्वान किया। राजभवन द्वारा यहां जारी एक आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी गई।

राज्यपाल ने यहां राजभवन में 106 इन्फैंट्री ब्रिगेड के ‘माउंटेन साइक्लिंग-कम-ट्रेकिंग अभियान’ दल के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र हमेशा सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण के बारे में चिंतित रहा है जो मातृभूमि की रक्षा के कर्तव्य का निर्वहन करते हैं।

मिश्रा ने कहा, “लोकतांत्रिक देश के सशस्त्र बलों के सदस्य के तौर पर सैनिकों को असैन्य आबादी के साथ राष्ट्रवाद और सौहार्द कायम रखना चाहिए।”

वेस्ट कामेंग के न्याकमडुंग से झंडी दिखाकर रवाना किए गए इस अभियान के तहत राज्य के सात जिलों में 714 किलोमीटर की दूरी तय की गई है। इस अभियान का उद्देश्य साहस की भावना को बढ़ावा देना और सुरक्षा बलों और स्थानीय आबादी के बीच संबंधों को मजबूत करना है।

बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने मिशन के लिए अधिकारियों और कर्मियों की सराहना की, जिसके तहत उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की और दूरदराज के इलाकों में चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया।

मिश्रा ने अभियान दल को भारतीय सशस्त्र बलों के कौशल के बारे में जागरूकता पैदा करने के अपने प्रयास को जारी रखने और युवाओं को रक्षा बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

उन्होंने उन्हें डोकलाम और गलवान जैसी घटनाओं के लिए खुद को तैयार करने की सलाह दी।

लेफ्टिनेंट कर्नल रूपम शर्मा के नेतृत्व में ‘ट्रेकिंग-कम-साइक्लिंग’ अभियान 27 नवंबर को तेजपुर में समाप्त होगा और इस दौरान अभियान के सदस्य 1200 किमी की दूरी तय करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maintain cordiality with citizens: Arunachal Governor to soldiers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे