मुंबई हवाईअड्डे पर आज और कल छह घंटे बंद रहेगा मुख्य रनवे, यह है वजह

By भाषा | Published: April 9, 2018 01:36 PM2018-04-09T13:36:57+5:302018-04-09T13:36:57+5:30

मुख्य रनवे 9/27 के बंद से होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ सकता है , क्योंकि विभिन्न एयरलाइन कंपनियों की विभिन्न सेवाएं इसके चलते बाधित होंगी।

main runway will be closed for six hours today and tomorrow on the Mumbai airport, this is the reason | मुंबई हवाईअड्डे पर आज और कल छह घंटे बंद रहेगा मुख्य रनवे, यह है वजह

मुंबई हवाईअड्डे पर आज और कल छह घंटे बंद रहेगा मुख्य रनवे, यह है वजह

मुंबई, नौ अप्रैलः मुंबई हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन दो दिन के लिए प्रभावित रहेगा। हवाईअड्डे की परिचालक कंपनी ने आज घोषणा की है कि मानसून से पहले रखरखाव के काम के लिए हवाईअड्डे का मुख्य रनवे आज और कल छह-छह घंटे के लिए बंद रहेगा। सूत्रों ने बताया कि मुख्य रनवे 9/27 के बंद से होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ सकता है , क्योंकि विभिन्न एयरलाइन कंपनियों की विभिन्न सेवाएं इसके चलते बाधित होंगी। यह भी पढ़ेंः दिल्ली एयरपोर्ट पर कैटरिंग वाहन से टकराया विमान, लखनऊ में एक अन्य की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

उल्लेखनीय है कि मुंबई हवाईअड्डा निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज का मुख्य आधार केंद्र है और वह अपनी कई घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन यहां से करती है। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ( मायल) ने रनवे बंद होने से लगभग एक घंटा पहले जारी एक बयान में कहा , ‘‘जीवीके मायल द्वारा संचालति छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का मुख्य रनवे नौ और 10 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक परिचालन में नहीं रहेगा क्योंकि इन पर मानसून से पहले का रखरखाव संबंधी काम किया जाना है।’’ बयान के मुताबिक यात्रियों से अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने के लिए कहा गया है।

Web Title: main runway will be closed for six hours today and tomorrow on the Mumbai airport, this is the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mumbaiमुंबई