दिल्ली एयरपोर्ट पर कैटरिंग वाहन से टकराया विमान, लखनऊ में एक अन्य की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

By रामदीप मिश्रा | Published: April 9, 2018 07:45 AM2018-04-09T07:45:53+5:302018-04-09T07:45:53+5:30

दिल्ली में जेट एयरवेज के टकराने के बाद अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब आठ बजे हुई जब दुबई से आ रहा जेट एयरवेज का एक विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल 3 पर उतरा।

Jet Airways flight hits parked truck at Delhi airport and emergency landing in lucknow | दिल्ली एयरपोर्ट पर कैटरिंग वाहन से टकराया विमान, लखनऊ में एक अन्य की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली एयरपोर्ट पर कैटरिंग वाहन से टकराया विमान, लखनऊ में एक अन्य की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली, 9 अप्रैलः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को को बड़े विमान हादसे होते-होते टल गए। दिल्ली हवाई अड्डे पर जेट एयरवेज के एक विमान ने वहां खड़े एक कैटरिंग वाहन को टक्कर मार दी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। विमान में 133 लोग सवार थे, जोकि बाल-बाल बच गए। 

वहीं, लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयरक्राफ्ट के गियर में कुछ समस्या आने की वजह से वापस लखनऊ एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई। इस विमान में 71 यात्री सवार बताए गए। 



इधर, दिल्ली में जेट एयरवेज के टकराने के बाद अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब आठ बजे हुई जब दुबई से आ रहा जेट एयरवेज का एक विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल 3 पर उतरा। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। 

उन्होंने बताया कि विमान अपने निर्धारित पार्किंग स्थान की ओर बढ़ रहा था, तभी उसका दाहिना डैना टर्मिनल के पास खड़े कैटरिंग वाहन से टकरा गया।

जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी 125 यात्री और चालक दल के आठ सदस्यों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया और एयरलाइन की तकनीकी टीम बी 737 ने विमान का निरीक्षण किया। प्रवक्ता ने बताया कि जेट एयरवेज इस घटना की जांच कर रही है। हालांकि जेट एयरवेज के टकराने के कारणों अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। 

Web Title: Jet Airways flight hits parked truck at Delhi airport and emergency landing in lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे