'मैं भी चौकीदार' लिखे कप में बंटी चाय-कॉफी, शताब्दी ट्रेन में आचार संहिता का उल्लंघन की उठी बात, रेल मंत्रालय सख्त

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: March 29, 2019 02:54 PM2019-03-29T14:54:21+5:302019-03-29T15:04:43+5:30

भारतीय रेल की काठगोदाम शताब्दी ट्रेन में शुक्रवार को 'मैं भी चौकीदार' लिखे हुए कप में चाय बांटी गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो गई। इस पर रेल मंत्रालय ने कार्रवाई की बात कही है।

Main bhi Chowkidar cups used in Shatabdi Train, Rail Ministry Takes Note | 'मैं भी चौकीदार' लिखे कप में बंटी चाय-कॉफी, शताब्दी ट्रेन में आचार संहिता का उल्लंघन की उठी बात, रेल मंत्रालय सख्त

शुक्रवार को काठगोदाम शताब्दी में 'मैं भी चौकीदार' लिखे कप में चाय बांटी गई, जिसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है। (Image Source: Twitter/@payalmehta100 )

Highlightsशताब्दी ट्रेन में 'मैं भी चौकीदार' लिखे कप में मिल रही थी चाय, तस्वीर वायरल होने पर रेल मंत्रालय की कार्रवाईतस्वीर वायरल होने पर रेल मंत्रालय हुआ सख्त, कहा- कार्रवाई की जा रही है।

लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय रेल की शताब्दी ट्रेन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की जा रही है। शुक्रवार (29 मार्च) को 12040, काठगोदाम शताब्दी में 'मैं भी चौकीदार' लिखे कप में चाय-कॉफी बांटे जाने का मामला सामने आया है। ऐसे ही एक कप की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर रेल मंत्रालय को भी हरकत में आना पड़ा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रेल मंत्रालय ने कहा, ''ऐसा आज ही हुआ लेकिन तत्काल प्रभाव से ग्लासेज को हटा लिया गया। ठेकेदार के खिलाफ पैनल की कार्रवाई की जा रही है। सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।'' 

बता दें कि पायल मेहता नाम की ट्वीटर यूजर ने शुक्रवार (29 मार्च) को 'मैं भी चौकीदार' लिखे कप की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ''एक सहकर्मी ने साझा किया कि किस प्रकार #मैं भी चौकीदार ब्रांडिंग को ट्रेन में इस्तेमाल किया जा रहा है... ट्रेन नंबर 12040, काठगोदाम शताब्दी में इन कप्स में दो बार चाय दी गई। क्या यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है?''


इसी के साथ पायल ने रेल मंत्रालय, चुनाव आयोग और रेल मंत्री पियूष गोयल को टैग किया था। रेल मंत्रालय ने इस पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए आईआरसीटीसी नॉर्थ जोन मामला देखने के लिए रीट्वीट किया। आईआरसीटीसी नॉर्थ जोन ने भी  बिना देर किए इस पर संज्ञान लिया। 


इसी के साथ ट्विटर पर यूजर्स ने ये भी सवाल उठाए कि इन कप्स पर बीजेपी का लोगो या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी नहीं दिखाई दे रही है।  बता दें कि रफाल विमान सौदा मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगातार निशाना बनाए जाने के बाद हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन की शुरुआत की थी। जिस दिन इस कैंपेन की शुरुआत हुई थी, ट्वीटर पर 'मैं भी चौकीदार' हैशटैग टॉप ट्रेंड में रहा था। सोशल मीडिया पर लगातार इस इस कैंपेन की धमक दिखाई दे रही है।

Web Title: Main bhi Chowkidar cups used in Shatabdi Train, Rail Ministry Takes Note