झूठी शान की खातिर हत्या के संदिग्ध मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 30, 2021 18:17 IST2021-06-30T18:17:23+5:302021-06-30T18:17:23+5:30

Main accused arrested in suspected murder case for false honor | झूठी शान की खातिर हत्या के संदिग्ध मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

झूठी शान की खातिर हत्या के संदिग्ध मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 30 जून दिल्ली के द्वारका में एक सप्ताह पहले झूठी शान की खातिर हत्या के एक संदिग्ध मामले में अपनी रिश्ते की बहन को कथित रूप गोली मारने और उसके पति की हत्या के लिये 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान विक्की के रूप में हुई है। गोलीबारी की घटना 24 जून की रात द्वारका सेक्टर 23 में अंबरहाई गांव में दंपत्ति के किराए के घर में हुई थी। चार गोलियां लगने के बाद विनय दहिया (23) की मौत हो गई थी जबकि किरन दहिया (19) की गर्दन में चोट लगी थी और उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने संदेह जताया था कि यह झूठी शान की खातिर हत्या का मामला हो सकता है। उन्होंने कहा था कि दंपत्ति ने पिछले साल अपने-अपने परिवारों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी।

पिछले साल अगस्त में दंपत्ति ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का रुख कर पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। अदालत ने सोनीपत पुलिस को दंपत्ति को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Main accused arrested in suspected murder case for false honor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे