महोबा: जीप की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

By भाषा | Updated: February 6, 2021 14:18 IST2021-02-06T14:18:55+5:302021-02-06T14:18:55+5:30

Mahoba: Two youth riding a bike died after jeep collided | महोबा: जीप की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

महोबा: जीप की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

महोबा (उप्र), छह फरवरी महोबा जिले की चरखारी कोतवाली क्षेत्र के पंचमपुरा तिराहे के पास शुक्रवार की देर शाम बोलेरो जीप की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी।

चरखारी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) लाखन सिंह ने शनिवार को बताया कि रिवई गांव के पंचमपुरा तिराहे में शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक जीप की टक्कर लगने से एक ही बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान रिवई गांव निवासी चेतराम कुशवाहा (25) और बीरू खंगार (23) के रूप में हुई है। दोनों युवक रिवई गांव से चरखारी कस्बे किसी काम से आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक जीप छोड़कर भाग गया है। जीप को कब्जे में ले लिया है और युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahoba: Two youth riding a bike died after jeep collided

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे