महात्मा गांधी 140 करोड़ लोगों के ‘‘राष्ट्रपिता’’ हैं, गुजरात सरकार ने प्रपौत्र तुषार गांधी की याचिका पर हाईकोर्ट से कहा

By भाषा | Published: August 3, 2022 09:59 PM2022-08-03T21:59:24+5:302022-08-03T22:01:50+5:30

महाधिवक्ता कमल त्रिवेदी ने तुषार गांधी द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) के जवाब में मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति आशुतोष शास्त्री की खंडपीठ को बताया कि महात्मा गांधी 140 करोड़ लोगों के ‘‘राष्ट्रपिता’’ हैं।

Mahatma Gandhi is "Father of the Nation" 140 crore people Gujarat government told High Court petition grandson Tushar Gandhi | महात्मा गांधी 140 करोड़ लोगों के ‘‘राष्ट्रपिता’’ हैं, गुजरात सरकार ने प्रपौत्र तुषार गांधी की याचिका पर हाईकोर्ट से कहा

केंद्र सरकार ने इस विशेष परियोजना के लिए 1,246 करोड़ रुपये देने का नीतिगत निर्णय लिया है?

Highlightsगांधी आश्रम स्मारक और परिसर विकास परियोजना - को चुनौती दी है।पुनर्विकास कार्य की अनुमति देने का उच्च न्यायालय से अनुरोध किया है। केंद्र ने 1,246 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी है।

अहमदाबादःगुजरात सरकार ने बुधवार को कहा कि महात्मा गांधी सभी के हैं और साबरमती आश्रम पुनर्विकास परियोजना को चुनौती देने वाले उनके प्रपौत्र तुषार गांधी की स्थिति पर उच्च न्यायालय में सवाल उठाया। मामले की बृहस्पतिवार को फिर से सुनवाई होगी।

महाधिवक्ता कमल त्रिवेदी ने तुषार गांधी द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) के जवाब में मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति आशुतोष शास्त्री की खंडपीठ को बताया कि महात्मा गांधी 140 करोड़ लोगों के ‘‘राष्ट्रपिता’’ हैं। तुषार गांधी ने प्रस्तावित साबरमती आश्रम पुनर्विकास परियोजना - गांधी आश्रम स्मारक और परिसर विकास परियोजना - को चुनौती दी है।

‘राष्ट्रीय गांधी स्मारक निधि’ (एनजीएसएन) के तत्वावधान में पुनर्विकास कार्य की अनुमति देने का उच्च न्यायालय से अनुरोध किया है। त्रिवेदी ने कहा, ‘‘हम राष्ट्रपिता की बात कर रहे हैं। वह इस देश के 140 करोड़ लोगों के ‘‘राष्ट्रपिता’’ हैं। मैं उस याचिकाकर्ता के प्रति सम्मान रखता हूं जो कहते है कि वह (महात्मा गांधी के) प्रपौत्र हैं। हां, लेकिन महात्मा जी सभी के हैं। उनका (याचिकाकर्ता) विशेष अधिकार नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने परियोजना के वित्तपोषण के लिए नीतिगत निर्णय लिया है और केंद्र ने 1,246 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा, ‘‘न्यायिक समीक्षा का आधार क्या होना चाहिए, जहां केंद्र सरकार ने इस विशेष परियोजना के लिए 1,246 करोड़ रुपये देने का नीतिगत निर्णय लिया है? क्या इस विशेष निर्णय को चुनौती दी जानी चाहिए।’’

महाधिवक्ता ने कहा कि याचिकाकर्ता चाहते है कि विकास ट्रस्टों -राष्ट्रीय गांधी स्मारक निधि और हरिजन सेवक संघ के तत्वावधान में किया जाए, जो हितधारक नहीं हैं। प्रतिवादियों- साबरमती आश्रम संरक्षण और स्मारक ट्रस्ट (एसएपीएमटी) और खादी ग्रामोद्योग प्रयोग समिति ने भी जनहित याचिका का विरोध किया है।

Web Title: Mahatma Gandhi is "Father of the Nation" 140 crore people Gujarat government told High Court petition grandson Tushar Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे