महाराष्ट्र : मां के अपमान का बदला लेने के लिए युवक ने की किशोर की हत्या

By भाषा | Updated: June 12, 2021 00:05 IST2021-06-12T00:05:27+5:302021-06-12T00:05:27+5:30

Maharashtra: Youth kills teenager to avenge insult to mother | महाराष्ट्र : मां के अपमान का बदला लेने के लिए युवक ने की किशोर की हत्या

महाराष्ट्र : मां के अपमान का बदला लेने के लिए युवक ने की किशोर की हत्या

नागपुर, 11 जून महाराष्ट्र के नागपुर में मां के अपमान का बदला लेने के उद्देश्य से 20 साल के एक युवक ने कथित तौर पर 15 साल के एक किशोर की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एमआईडीसी पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि सूरज साहू नामक युवक ने बृहस्पतिवार को मंगलू पांडे (15) का अपहरण कर लिया और पत्थर से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक साहू ने दावा किया कि किशोर के चाचा ने उसकी मां को परेशान कर उसका अपमान किया था। आरोपी ने मंगलू के माता-पिता को फोन कर धमकी देते हुए कहा कि यदि मंगलू के चाचा का कटा हुआ सिर का फोटो वे व्हाट्सएप के जरिए उसे भेजें तभी मंगलू जिंदा लौटेगा और कुछ समय बाद उसने पत्थर से पीट-पीटकर मंगलू की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि साहू घटनास्थल से फरार हो गया, लेकिन उसे बोरखेड़ी से पकड़ लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Youth kills teenager to avenge insult to mother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे