महाराष्ट्र हिंसा : हिंसा भड़कने से रोकने के लिये चार वरिष्ठ एडीजी को विभिन्न शहरों में भेजा गया

By भाषा | Updated: November 14, 2021 20:33 IST2021-11-14T20:33:51+5:302021-11-14T20:33:51+5:30

Maharashtra Violence: Four senior ADGs were sent to different cities to prevent the violence from erupting. | महाराष्ट्र हिंसा : हिंसा भड़कने से रोकने के लिये चार वरिष्ठ एडीजी को विभिन्न शहरों में भेजा गया

महाराष्ट्र हिंसा : हिंसा भड़कने से रोकने के लिये चार वरिष्ठ एडीजी को विभिन्न शहरों में भेजा गया

नागपुर, 14 नवंबर महाराष्ट्र के अमरावती और अन्य शहरों में हाल में हुई हिंसक घटनाओं की पृष्ठभूमि में राज्य पुलिस मुख्यालय ने अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रैंक के चार वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील पुलिस रेंज और शहरों में तैनात किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां हिंसा की घटनाएं न हों। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग में, पुलिस रेंज का नेतृत्व आमतौर पर एक पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) रैंक का अधिकारी करता है। एडीजी आईजीपी से एक रैंक वरिष्ठ होता है।

उन्होंने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि विभिन्न पुलिस रेंज में चार वरिष्ठ एडीजी को नियुक्त करने का निर्णय महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय पांडे ने शीर्ष पुलिस अधिकारियों और राज्य के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल के बीच बैठक के बाद लिया।

सूत्रों ने कहा कि शीर्ष पुलिस अधिकारियों का मानना ​​था कि एडीजी रैंक के अधिकारी संवेदनशील इलाकों में सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावी ढंग से बनाए रखने के लिए पुलिसिंग में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल करेंगे।

पुलिस ने कहा कि शनिवार को पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से आयोजित बंद के दौरान भीड़ द्वारा दुकानों पर पथराव करने के बाद चार दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। एक दिन पहले मुस्लिम संगठनों ने त्रिपुरा में हुई हालिया हिंसा की निंदा करते हुए रैलियां आयोजित की थीं जिनके खिलाफ स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं बंद का आयोजन किया था।

शुक्रवार को अमरावती, नांदेड़, मालेगांव (नासिक जिले में), वाशिम और यवतमाल में मुस्लिम संगठनों द्वारा निकाली गई रैलियों के दौरान पथराव की सूचना मिली थी।

एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के एडीजी (कानून व्यवस्था) राजिंदर सिंह शनिवार शाम सड़क मार्ग से अमरावती पहुंचे। वह कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां डेरा डालेंगे।

अमरावती पुलिस रेंज में अमरावती, अकोला, बुलडाना, यवतमाल और वाशिम जिले शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि एडीजी (यातायात) भूषण कुमार उपाध्याय को नागपुर शहर और नागपुर और गढ़चिरौली पुलिस रेंज में स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा गया है।

नागपुर पुलिस रेंज में नागपुर, वर्धा, भंडारा और चंद्रपुर जिले शामिल हैं जबकि गढ़चिरौली और गोंदिया जिले गढ़चिरौली रेंज के अंतर्गत आते हैं।

एडीजी (प्रशिक्षण) संजय कुमार मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद शहर पहुंचे, जहां वह औरंगाबाद शहर, औरंगाबाद और नांदेड़ पुलिस रेंज में स्थिति की निगरानी करेंगे। औरंगाबाद ग्रामीण, जालना, बीड और उस्मानाबाद जिले औरंगाबाद पुलिस रेंज के अंतर्गत आते हैं जबकि परभणी, हिंगोली, नांदेड़ और लातूर जिले नांदेड़ पुलिस रेंज के अंतर्गत आते हैं।

एडीजी (विशेष अभियान) प्रवीण सालुंखे नासिक शहर में होंगे। नासिक पुलिस रेंज में नासिक, जलगांव, नंदुरबार, धुले और अहमदनगर जिले शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra Violence: Four senior ADGs were sent to different cities to prevent the violence from erupting.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे