महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बीजेपी की जीत, 6 सीटों के लिए हुआ था मतदान

By भाषा | Updated: June 12, 2018 16:21 IST2018-06-12T16:21:49+5:302018-06-12T16:21:49+5:30

इस चुनाव में कुल 1003 लोगों ने वोट किया , जिसमें दास को 526 वोट और जगदाले को 452 वोट मिले हैं।

maharashtra vidhan parishad election result BJP win | महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बीजेपी की जीत, 6 सीटों के लिए हुआ था मतदान

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बीजेपी की जीत, 6 सीटों के लिए हुआ था मतदान

मुंबई , 12 जून: भाजपा उम्मीदवार सुरेश दास को ओसमानाबाद - बीड़ - लातुर स्थानीय निकाय सीट से महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में जीत मिली है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने राकांपा समर्थित अशोक जगदाले को 74 मतों के अंतर से हराया।

इस चुनाव में कुल 1003 लोगों ने वोट किया , जिसमें दास को 526 वोट और जगदाले को 452 वोट मिले हैं। कुल 25 वोटों को अवैध घोषित किया गया और एक व्यक्ति ने नोटा का चयन किया। इस सीट के लिए 21 मई को चुनाव हुआ था। वहीं पांच अन्य विधान परिषद की सीट के लिए भी चुनाव आयोजित हुए थे।

2019 का रणः मायावती-अखिलेश ने आपस में बांटी सीटें, कांग्रेस का पत्ता साफ, बस सोनिया-राहुल को बख्‍शा

पांच अन्य सीटों पर हुए चुनाव के वोटो की गिनती 24 मई को हुई थी। वहीं ओसमानाबाद - बीड़ - लातुर स्थानीय निकाय सीट पर हुए चुनाव के मतों की गिनती 24 मई को नहीं हो पाई थी क्योंकि बीड़ जिले में स्थानीय निकाय के कुछ सदस्यों को अदालत के एक आदेश के बाद निलंबित कर दिया था।

विधान परिषद की जिन सीटों के लिए 24 मई को परिणाम जारी किया गया था , उनमें से दो - दो पर शिवसेना और भाजपा ने जीत हासिल की थी और राकांपा को एक सीट पर जीत मिली थी।
 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें। 

Web Title: maharashtra vidhan parishad election result BJP win

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे