उद्धव ठाकरे ने CMP पर किए हिन्दी में दस्तखत, प्रस्तावना की पहली लाइन में लिखा- संविधान में व्यक्त सेकुलर मूल्यों की करेंगे रक्षा
By रामदीप मिश्रा | Updated: November 28, 2019 18:07 IST2019-11-28T18:07:33+5:302019-11-28T18:07:33+5:30
सीएमपी जारी कर बताया गया है कि सरकार बनने के बाद राज्य के किसानों को तुरंत राहत देने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें किसान, रोजगार, शिक्षा, शहरी विकास, पर्यटन, कला, संस्कृति और महिलाओं के मुद्दे पर काम करने का वादा किया गया है।

File Photo
महाराष्ट्र में शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस की सरकार बनने जा रहे हैं। इस बीच तीनों दलों के गठबंधन 'महा विकास अघाड़ी' ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) जारी कर दिया। गठबंधन की ओर से जारी सीएमपी पर उद्धव ठाकरे ने हिन्दी में दस्तखत किए हैं।
गठबंधन की ओर से जारी सीएमपी की प्रस्तावना में सेकुलर मूल्यों पर जोर दिया है और कहा गया है कि संविधान में व्यक्त सेकुलर मूल्यों की करेंगे रक्षा। इसके अलावा किसानों को तत्काल सहायता व लोन माफी की बात शामिल की गई है। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में कहा गया कि उद्धव सरकार किसानों के लिए नई फसल बीमा योजना लाएगी।
बताया गया है कि सरकार बनने के बाद राज्य के किसानों को तुरंत राहत देने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें किसान, रोजगार, शिक्षा, शहरी विकास, पर्यटन, कला, संस्कृति और महिलाओं के मुद्दे पर काम करने का वादा किया गया है। एकनाथ शिंदे ने प्रोग्राम का ऐलान करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के विकास पर सरकार का जोर रहेगा और उन्होंने दावा किया 170 विधायक गठबंधन सरकार के साथ हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर पिछले एक महीने से गतिरोध बना हुआ था। प्रदेश में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था, हालांकि बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था और दोनों के बीच सीएम पद के लिए 50-50 फार्मूले को लेकर बात नहीं बन पाई और दोनों ही दल एक-दूसरे से अलग हो गए।
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनाव में क्रमश: 105 और 56 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल किया था। हालांकि, शिवसेना की मुख्यमंत्री पद की मांग बीजेपी द्वारा ठुकराए जाने के बाद यह गठबंधन टूट गया। एनसीपी और कांग्रेस ने 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में क्रमश: 54 और 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
