लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: उद्धव सरकार ने केंद्र से CAPF के 20 कंपनियों की मांगी मदद, राज्य में अबतक 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

By स्वाति सिंह | Updated: May 13, 2020 14:08 IST

महाराष्ट्र में कुल 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोविड-19 महामारी से संक्रमित हैं। मुंबई पुलिस विभाग के 400 पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित हैं।

Open in App
ठळक मुद्देभारत में कोविड-19 के प्रकोप ने महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार से मदद मांगी है।

मुंबई: देशभर में कोरोना का कहर जारी है, लेकिन भारत में कोविड-19 के प्रकोप ने महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। मंत्रालय के बुधवार सुबह के ताजा आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 24,427 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं।

ऐसे मने राज्य में शांति व्यवस्था और कानून बनाए रखने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार से मदद मांगी है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर राज्य की पुलिस की मदद के लिए 20 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की मांग की है।

राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है, 'कई पुलिस कर्मियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ लंबे समय से काम और तनाव का तनाव बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि रमजान ईद 25 मई को भी है, कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद के लिए राज्य सरकार ने सीएपीएफ की 20 कंपनियों से अनुरोध किया है।'

महाराष्ट्र पुलिस कोरोना से प्रभावित 

अबतक के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस डिपार्टमेंट के 8 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। इसमें 5 पुलिसकर्मी मुंबई के हैं जबकि एक-एक पुणे, सोलापुर और नासिक ग्रामीण से हैं। महाराष्ट्र में कुल 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस महामारी से संक्रमित हैं। मुंबई पुलिस विभाग के 400 पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित हैं।

मुंबई से 35 ट्रेनें मजदूरों को लेकर गईं 

महाराष्ट्र से अब तक 35 ट्रेनों से 42,000 प्रवासी कामगारों को उनके गृह राज्य भेजा गया है। राज्य के गृह विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशव्यापी बंद की वजह से फंसे हुए लोगों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिए ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी थी। अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘‘ अब तक महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से 35 ट्रेनें 42,000 मजदूरों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिए जा चुकी हैं। प्रवासी श्रमिकों के लिए ज्यादा ट्रेनें चलाने के रेलवे के फैसले के बाद आने वाले दिनों में इस संख्या में इजाफा होगा।’’ महाराष्ट्र से अपने घर जाने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक स्थानीय पुलिस के पास पंजीकरण करा रहे हैं। 

देश में 75 हजार के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमण का मामला 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 122 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,415 हो गई है और संक्रमण के 3,525 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74,281 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित हुए 24,385 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है। कोविड-19 से संक्रमित 47,480 मरीजों का इलाज चल रहा है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 32।83 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार शाम से कुल 122 मरीजों की जान गई है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनामहाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट