महाराष्ट्र: अवैध रूप से रहने के लिये दो बांग्लादेशियों को दो साल की जेल

By भाषा | Updated: January 9, 2021 16:22 IST2021-01-09T16:22:58+5:302021-01-09T16:22:58+5:30

Maharashtra: Two Bangladeshis jailed for two years for illegal stay | महाराष्ट्र: अवैध रूप से रहने के लिये दो बांग्लादेशियों को दो साल की जेल

महाराष्ट्र: अवैध रूप से रहने के लिये दो बांग्लादेशियों को दो साल की जेल

ठाणे, नौ जनवरी महाराष्ट्र में ठाणे की जिला अदालत ने अवैध रूप से यहां रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को दो साल की जेल की सजा सुनाई है। शनिवार को उपलब्ध एक आदेश में यह जानकारी दी गई है।

ठाणे की सहायक सत्र अदालत के न्यायाधीश पी एम गुप्ता ने दो जनवरी को मारूफ मुजुबी शेख और अली कलाम शेख को विदेशी अधिनियम तथा पासपोर्ट अधिनियम के धाराओं के तहत दोषी पाया।

अदालत ने उनपर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

न्यायाधीश ने संबंधित जेल अधिकारियों और काशीमीरा थाने के प्रभारी अधिकारी को दोनों को सजा पूरी होने के बाद दोनों अभियुक्तों को प्रत्यर्पित करने के लिये जरूरी कदम उठाने का भी निर्देश दिया।

अदालत को बताया गया कि ठाणे जिले की काशीमीरा पुलिस ने एक सितंबर 2018 को छापेमारी के दौरान मारूफ और अली को गिरफ्तार किया था।

अभियोजन पक्ष ने कहा कि दोनों अपना अपराध स्वीकार कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Two Bangladeshis jailed for two years for illegal stay

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे