अलीबाग (महाराष्ट्र), 29 जनवरी महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के रसायनी में मादक पदार्थ रखने के आरोप में नाइजीरिया के एक नागरिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया और इनके कब्जे से 1.11 लाख रुपये की कीमत का गांजा और मेफेड्रॉन बरामद की गई।
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।