महाराष्ट्र: वाहन चोरी के आरोप में किशोर पकड़ा, चार वाहन बरामद

By भाषा | Updated: July 1, 2021 19:47 IST2021-07-01T19:47:58+5:302021-07-01T19:47:58+5:30

Maharashtra: Teenager arrested for vehicle theft, four vehicles recovered | महाराष्ट्र: वाहन चोरी के आरोप में किशोर पकड़ा, चार वाहन बरामद

महाराष्ट्र: वाहन चोरी के आरोप में किशोर पकड़ा, चार वाहन बरामद

ठाणे, एक जुलाई मुंबई पुलिस ने पनवेल में 17 वर्षीय एक किशोर को नवी कथित तौर पर मोटरसाइकिल और ऑटोरिक्शा चुराने के मामले में पकड़ा है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि किशोर को पकड़े जाने के बाद उसके पास से तीन ऑटोरिक्शा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिनकी कुल कीमत 2.10 लाख रुपये है।

पनवेल सिटी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अजय कुमार लांगे ने बताया कि स्थानीय झुग्गी बस्ते में रहनेवाला किशोर मंगलवार रात पुलिस को गश्त के दौरान चोरी हुआ ऑटोरिक्शा चलाता मिला था।

उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नाबालिग ने ऑटोरिक्शा की चोरी की है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह और वाहनों की चोरी में शामिल रहा है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर किशोर को सुधार गृह में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Teenager arrested for vehicle theft, four vehicles recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे