महाराष्ट्र : विशेषज्ञों के दल ने कोल्हापुर में कोविड-19 मृत्यु दर की समीक्षा की

By भाषा | Updated: May 13, 2021 16:22 IST2021-05-13T16:22:17+5:302021-05-13T16:22:17+5:30

Maharashtra: Team of experts review Kovid-19 mortality in Kolhapur | महाराष्ट्र : विशेषज्ञों के दल ने कोल्हापुर में कोविड-19 मृत्यु दर की समीक्षा की

महाराष्ट्र : विशेषज्ञों के दल ने कोल्हापुर में कोविड-19 मृत्यु दर की समीक्षा की

पुणे, 13 मई महाराष्ट्र में वरिष्ठ चिकित्सकों और संभागीय कार्यबल के विशेषज्ञों की एक टीम ने कोल्हापुर पहुंचकर वहां कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि जिले में बीते एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। साथ ही कोविड मृत्युदर भी 3.4 प्रतिशत से अधिक है।

पुणे संभाग के संभागीय आयुक्त सौरभ राव ने कहा, ''एक संभागीय कार्यबल को मृत्युदर के अधिक होने के कारणों की समीक्षा के लिये कोल्हापुर भेज गया है। इस कार्यबल में कोविड-19 पर राज्य के सलाहकार डॉक्टर सुभाष सालुंखे, डॉक्टर आरती किनिकर तथा डॉक्टर दिलीप कदम शामिल हैं। ''

उन्होंने कहा कि टीम ने जिले का दौरा करके मृत्युदर और संक्रमण की रोकमथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा अपनाई जा रही प्रक्रिया की समीक्षा की।

राव ने कहा, ''मृत्युदर में उतार-चढ़ाव देख जा रहा है, लेकिन दैनिक आधार पर देखें तो यह संभाग और राज्य स्तर के औसत से अधिक है। मृत्युदर के अलावा बीते छह-सात दिन से संक्रमण के मामलों में भी वृद्धि हो रही है।''

उन्होने कहा कि 28 अप्रैल से चार मई और पांच से 11 मई के बीच राज्य की मृत्यु दर क्रमश: 1.34 प्रतिशत और 1.32 प्रतिशत थी।

अधिकारी ने कहा, ''इस अवधि के दौरान कोल्हापुर में मृत्युदर क्रमश: 2.30 प्रतिशत तथा 2.90 प्रतिशत रही जबकि औसत मृत्युदर 3.5 फीसद से अधिक रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Team of experts review Kovid-19 mortality in Kolhapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे