महाराष्ट्र: पिंपरी में राकांपा विधायक के कार्यालय में गोली चली, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: May 12, 2021 17:47 IST2021-05-12T17:47:44+5:302021-05-12T17:47:44+5:30

Maharashtra: Shooting at NCP MLA's office in Pimpri, no casualties | महाराष्ट्र: पिंपरी में राकांपा विधायक के कार्यालय में गोली चली, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र: पिंपरी में राकांपा विधायक के कार्यालय में गोली चली, कोई हताहत नहीं

पुणे, 12 मई महाराष्ट्र में पुणे के निकट पिंपरी चिंचवड़ कस्बे में राकांपा नेता तथा पिंपरी से विधायक अन्ना बनसोडे के कार्यलाय में एक ठेकेदार के प्रबंधक ने तीखी कहासुनी के बाद कथित रूप से करीब तीन बार गोली चलाई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और वे पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि गोलियों का निशाना बनसोडे पर था या फिर किसी और व्यक्ति पर।

उन्होंने कहा कि घटना अपराह्न करीब दो बजे हुई।

पिंपरी-चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने कहा कि ठेकेदार के प्रबंधक और बनसोडे के लोगों के बीच कहासुनी के बाद यह घटना हुई।

उन्होंने कहा, ''ठेकेदार का प्रबंधक बनसोडे के कार्यालय आया, जहां उसके और विधायक के लोगों की बीच कहासुनी हो गई। जल्द ही यह झगडे़ में बदल गई और प्रबंधक ने कथित रूप से कई बार गोली चलाई। ''

उन्होंने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

प्रकाश ने कहा, ''हमारी टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं। मामले की जांच जारी है। कथित रूप से गोली चलाने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Shooting at NCP MLA's office in Pimpri, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे