लाइव न्यूज़ :

अहिल्यानगर में मंत्रिमंडल बैठक की तैयारियों पर 150 करोड़ रुपये खर्च, हर्षवर्धन सपकाल ने महायुति गठबंधन पर किया हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 22, 2025 17:01 IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति सरकार ने आरोपों को खारिज करते हुए सफाई दी कि प्रस्तावित मंत्रिमंडल बैठक के लिए 1.5 करोड़ रुपये के कार्यों की निविदा के लिए विज्ञापन दिया था, लेकिन इसमें उक्त राशि “गलती से” 150 करोड़ रुपये प्रकाशित हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देमंत्रिमंडल बैठक की तैयारियों पर 150 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया। नोटिस में कहा गया है कि 24 अप्रैल को ई-निविदा जारी की जाएगी।पश्चिमी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्यानगर कर दिया गया था।

मुंबईः कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन पर मंगलवार को तीखा हमला करते हुए उस पर अहिल्यानगर जिले में मंत्रिमंडल बैठक की तैयारियों पर 150 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति सरकार ने आरोपों को खारिज करते हुए सफाई दी कि उसने प्रस्तावित मंत्रिमंडल बैठक के लिए 1.5 करोड़ रुपये के कार्यों की निविदा के लिए विज्ञापन दिया था, लेकिन इसमें उक्त राशि “गलती से” 150 करोड़ रुपये प्रकाशित हो गई।

सपकाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अखबारों में प्रकाशित निविदा नोटिस साझा की, जिसमें कहा गया था कि बैठक के लिए मंडप, मंच, विश्राम कक्ष, शौचालय, अवरोधक, ध्वनि प्रणाली, एयर कंडीशनर, बिजली, अग्निशमन उपाय और सीसीटीवी की व्यवस्था पर 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नोटिस में कहा गया है कि 24 अप्रैल को ई-निविदा जारी की जाएगी।

महाराष्ट्र के चोंदी में 29 अप्रैल को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक होनी है, जो 18वीं शताब्दी की महान रानी अहिल्याबाई होल्कर की जन्मस्थली है। राज्य में अहिल्याबाई की 300वीं जयंती मनाई जा रही है। पिछले साल, अहिल्याबाई के सम्मान में पश्चिमी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्यानगर कर दिया गया था।

कांग्रेस नेता ने पोस्ट में दावा किया कि सरकार ने कहा था कि राज्य वित्तीय संकट में है। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि महायुति सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा योजना बंद कर दी है, पिछले साल विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए वादे के अनुसार महिलाओं के लिए ‘लाडकी बहिन’ योजना के तहत वित्तीय सहायता राशि में बढ़ोतरी नहीं की है और कृषि ऋण माफ करने से इनकार कर दिया है। सपकाल ने लिखा, “चोंदी में होने वाली मंत्रिमंडल बैठक के लिए मंडप निर्माण और अन्य व्यवस्थाओं पर 150 करोड़ रुपये बर्बाद किए जा रहे हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले हफ्ते जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायगढ़ में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता सुनील तटकरे के घर गए थे, तब हेलीपैड बनाने पर 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “सरकार में बैठे ताकतवर लोग पांच सितारा सुविधाओं का लुत्फ उठा रहे हैं, जिससे जनता आर्थिक कठिनाई में है।”

वहीं, राज्य सरकार ने एक आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया कि विज्ञापन प्रस्तावित मंत्रिमंडल बैठक के लिए 1.5 करोड़ रुपये के कार्यों से संबंधित था, लेकिन इसमें आंकड़ा गलती से 150 करोड़ रुपये छप गया था। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने कहा कि विज्ञापन के लिए जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि यह 1.5 करोड़ रुपये का है।

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने निविदा मुद्दे पर सपकाल द्वारा सरकार की आलोचना को “बचकाना” करार दिया। बावनकुले ने कहा, “लोक निर्माण विभाग, अहिल्यानगर ने चोंदी में प्रस्तावित मंत्रिमंडल बैठक के लिए 21 अप्रैल को एक विज्ञापन प्रकाशित किया। इस विज्ञापन के लिए जारी आदेश में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है।”

उन्होंने कहा कि यह आदेश दो अखबारों में प्रकाशित किया गया था, लेकिन उनमें से एक ने इसकी राशि को “गलत रूप में” छापा था। सपकाल ने बावनकुले पर पलटवार करते हुए कहा, “मैं मानता हूं कि चूंकि आप राजनीति में बहुत वरिष्ठ हैं, इसलिए आप आंकड़े पढ़ सकते हैं। किसी अखबार की बचकानी आलोचना करने के बजाय जनसंपर्क विभाग से जानकारी प्राप्त करें। विभाग ने स्वीकार किया है कि उससे अनजाने में गलती हुई है।”

टॅग्स :महाराष्ट्रदेवेंद्र फड़नवीसकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

भारतNagpur Solar Plant: पानी की टंकी गिरने से 6 लोगों की मौत

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

भारतसतीश जारकिहोली के रात्रिभोज में पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया?, शिवकुमार ने कहा, रात्रिभोज पर मिलने में क्या गलत है?, क्या हम कह सकते रात्रिभोज मत करो?

भारत अधिक खबरें

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित