महाराष्ट्र चुनाव: प्रफुल्ल पटेल ने किया साफ- मजबूत विपक्ष बनाएगी NCP, BJP-शिवसेना के लिए यह कहा
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: October 26, 2019 14:12 IST2019-10-26T13:24:13+5:302019-10-26T14:12:35+5:30
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता प्रफुल्ल पटेल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि हम विपक्ष में रहेंगे और मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। हम सरकार गठन में कोई भूमिका नहीं चाहते हैं। बीजेपी-शिवसेना को जनादेश मिला है इसलिए उनको शुभकामनाएं।''

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल। (फोटो- एएनआई)
महाराष्ट्रविधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद समीकरणों में गठजोड़ करके बन रही सरकार बनाने की संभावना को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अपना रुख स्पष्ट किया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि वह राज्य में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता प्रफुल्ल पटेल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि हम विपक्ष में रहेंगे और मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। हम सरकार गठन में कोई भूमिका नहीं चाहते हैं। बीजेपी-शिवसेना को जनादेश मिला है इसलिए उनको शुभकामनाएं।''
महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं। इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 105 सीटों पर जीत मिली है। उसके सहयोगी दल शिवसेना के खाते में 56 सीटें आई हैं।
वहीं, एनसीपी को 54, कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं। बाकी सीटें अन्य क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई हैं। कयासबाजी हो रही थी कि अगर शिवसेना की बात बीजेपी से नहीं बनती है तो उसकी 56 सीटों के साथ एनसीपी (54) और कांग्रेस(44) मिलकर सरकार बना लेंगी लेकिन प्रफुल्ल पटेल ने अपने बयान से इस कयायबाजी पर विराम लगा दिया।
फिलहाल महाराष्ट्र में सरकार गठन का मामला बीजेपी और शिवसेना के बीच हिस्सेदारी को लेकर अटका है। शिवसेना को उसके संस्थापक बाला साहब ठाकरे का वचन जज्बाती कर रहा है कि एक दिन महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा।
बता दें कि पिछली बार भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव अकेली लड़ी थी लेकिन इस बार शिवसेना के साथ गठबंधन में उतरी।
भारतीय चुनाव आयोग के आंकड़ो के मुताबिक, इस बार बीजेपी के अलावा महाराष्ट्र की राजनीति में तीन अहम पार्टियों शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के मत प्रतिशत में भी गिरावट आई है।