महाराष्ट्र: नवी मुंबई में एक पुलिसकर्मी की मां और पत्नी हुईं कोरोना वायरस पॉजिटिव

By भाषा | Updated: April 28, 2020 17:47 IST2020-04-28T17:47:53+5:302020-04-28T17:47:53+5:30

कोरोना वायरस से भारत में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले मुंबई, पुणे, ठाणे और नागपुर में आए हैं.

Maharashtra: policeman wife and mother Corona virus positive in Navi Mumbai | महाराष्ट्र: नवी मुंबई में एक पुलिसकर्मी की मां और पत्नी हुईं कोरोना वायरस पॉजिटिव

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsठाणे में अब तक कोरोना वायरस के 700 से ज्यादा मामले मिले हैं जबकि इस वायरस के वजह से 21 लोगों की मौत हुई है.महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 1200 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.

ठाणे: नवी मुंबई में एक पुलिस कांस्टेबल की 73 वर्षीय मां और उनकी पत्नी को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नवी मुंबई नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र कोंडे ने कहा कि मुंबई पुलिस के कांस्टेबल को इससे पहले संक्रमित पाया गया था, जबकि उनकी बुजुर्ग मां और पत्नी भी जांच में सोमवार को संक्रमित पाई गईं।

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में, नवी मुंबई में 42 वर्षीय एक हृदय रोगी की मौत हो गई, जिसे बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। पालघर जिला प्रशासन की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुंबई में नगर निगम के एक अस्पताल के 57 वर्षीय एक चिकित्साकर्मी को भी वायरस से संक्रमित पाया गया है और कम से कम 12 कर्मचारी उनके संपर्क में आए हैं, जिन्हें पृथक-वास में रखा गया है।

खबरों के अनुसार, पालघर में पुष्ट मामलों की संख्या 146 हो गई है, जिनमें से 10 रोगियों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। इस बीच, जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 41 नए मामले सामने आए, जिससे इस क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 728 पहुंच गई है और सोमवार को दो और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 21 हो गई। 

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 522 नये मामले सामने आए जिससे रोगियों की कुल संख्या अभी तक 8590 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि राज्य में 27 और लोगों की मौत के साथ ही कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 369 हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 1282 है।

Web Title: Maharashtra: policeman wife and mother Corona virus positive in Navi Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे