महाराष्ट्र : कार चला रही नब्बे साल की नानी बनी आकर्षण का केन्द्र

By भाषा | Updated: January 27, 2021 18:50 IST2021-01-27T18:50:49+5:302021-01-27T18:50:49+5:30

Maharashtra: Ninety-year-old grandmother driving a car became the center of attraction | महाराष्ट्र : कार चला रही नब्बे साल की नानी बनी आकर्षण का केन्द्र

महाराष्ट्र : कार चला रही नब्बे साल की नानी बनी आकर्षण का केन्द्र

ठाणे (महाराष्ट्र), 27 जनवरी ठाणे जिले की करीब 90 साल की नानी का पूरे आत्मविश्वास और उत्साह के साथ कार चलाने का वीडियो फिलहाल काफी लोकप्रिय हो रहा है। सोशल मीडिया पर नानी की खूब तारीफ हो रही है।

नानी गंगाबाई मिरकुटे के परिवार का कहना है कि वह प्राधिकरण से उनके लिए ड्राइविंग लाइसेंस लेने का प्रयास कर रहे हैं। बदलापुर के दाहागांव की रहने वाली नानी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जीवन में उम्र नहीं आत्मविश्वास मायने रखता है।

ड्राइविंग सीट पर बैठी नानी ने बताया, ‘‘मैं कार चलाना सिखना चाहती थी और मेरे नाती ने कुछ साल पहले मुझे सिखाया। और मैं अभी भी पूरे विश्वास के साथ कार चला पाती हूं।’’

उनके नाती विकास भोईर जिले के खरदी गांव में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 1931 में जन्मी नानी इस साल एक जून को 90 साल की हो जाएंगी। उन्होंने बताया, ‘‘करीब तीन साल पहले नानी हमारे घर खरदी आयी थी। मैं उन्हें कार से डॉक्टर के पास लेकर जा रहा था। मैंने यूं ही पूछ लिया कि क्या वह कार चलाना चाहती हैं, उन्होंने तुरंत जवाब दिया क्यों नहीं? मैंने उन्हें कार चलानी सिखायी और वह मैदान में अभ्यास करने लगीं।’’

भोईर ने कहा, ‘‘वहां से हुई उनके कार चलाने की शुरुआत। हाल ही में मैंने कार खरीदी और उनसे आशीर्वाद लेने गया। वह तुरंत ड्राइविंग सीट पर बैठ गईं और चलाना शुरू कर दिया। उन्होंने ऐसे मुझे आशीर्वाद दिया। मैंने कार चलाते हुए उनका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। लोगों ने उनकी खूब तारीफ की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की कोशिश कर रहे हैं। पहले कुछ दस्तावेज की कमियों के कारण ऐसा नहीं हो पाया था। अब हम जून में उनके जन्मदिन पर उन्हें लाइसेंस देने की योजना बना रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया स्थानीय आरटीओ में चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Ninety-year-old grandmother driving a car became the center of attraction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे