लाइव न्यूज़ :

शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस की बैठक खत्म, शरद पवार बोले- सीएम के लिए उद्धव के नाम पर सहमति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 22, 2019 19:25 IST

महाराष्ट्र में आज शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन का ऐलान संभव है। मुंबई में शिवसेना विधायकों की बैठक हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार शिवसेना को पांच साल के लिए सीएम पद मिल सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र सरकार गठन: NCP-कांग्रेस-शिवसेना के महागठबंधन का नाम 'महाविकास आघाड़ी'महाराष्ट्र सरकार गठन: NCP-कांग्रेस देगी शिवसेना को दो फॉर्मूला, उद्धव ठाकरे लगाएंगे अंतिम मुहर

महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार बनने के लिए लगभग तैयार है। दिल्ली में गुरुवार को एनसीपी-कांग्रेस के बीच सरकार के फॉर्मूले पर बातचीत तय हो गई थी। वहीं, आज शिवसेना के विधायकों की बैठक हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि शाम तक तीनों पार्टियों की ओर से कोई घोषणा की जा सकती है। इस बीच ये भी खबर आई है कि शिवसेना के विधायकों के साथ बैठक में उद्धव ठाकरे ने महराष्ट्र में फिलहाल की नौबत के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया है।

22 Nov, 19 07:52 PM

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा, 'आज की मीटिंग (कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी) अभी नतीजे तक नहीं पहुंची है। कल भी चर्चा जारी रहेगी।' 

 

22 Nov, 19 07:51 PM

शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में तीनों पार्टियों के बीच चर्चा हुई। अभी कुछ चर्चा बाकी है। ये कल भी जारी रहेगीः पृथ्वीराज चव्हाण (कांग्रेस)

22 Nov, 19 07:19 PM

दूसरी ओर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे को फैसला लेना है। एकनाथ शिंदे के बयान के बाद सीएम पद को लेकर संशय बना हुआ गया है।

22 Nov, 19 07:17 PM

बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा- 'पहली बार तीनों पार्टियों के नेता एक साथ बैठे और सरकार को लेकर चर्चा हुई। हम नहीं चाहते कि तीनों पार्टियों के बीच किसी भी मुद्दे पर गतिरोध हो। बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई।' उद्धव ठाकरे ने हालांकि सीएम पद के लिए अपने नाम पर कुछ भी नहीं कहा। 

22 Nov, 19 06:49 PM

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बैठक के बाद शरद पवार ने कहा- 'मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बन गई। कुछ और मुद्दों पर चर्चा जारी है। कल प्रेस-कॉनफ्रेंस में ऐलान किया जाएगा।'

22 Nov, 19 06:44 PM

मुंबई में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त बैठक खत्म, और जानकारी का इंतजार है।

 

22 Nov, 19 05:52 PM

राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी/राकांपा) के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार गठन के लिए शुक्रवार देर रात या शनिवार सुबह दावा पेश करेंगे। मलिक ने यह भी कहा कि तीन दल पांच साल सरकार चलाने को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा, 'तीन दलों के कुछ नेता (शुक्रवार) शाम को मिलेंगे। वे सभी बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे और अंतिम फैसला करेंगे। हम सरकार गठन के लिए आज देर रात या कल सुबह दावा पेश करेंगे।' 

22 Nov, 19 04:52 PM

मुंबई: मल्लिकार्जुन खड़गे, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे बैठक के लिए पहुंचे...बैठक में शरद पवार, अजीत पवार भी हैं।

 

22 Nov, 19 04:48 PM

मुंबई के नेहरू सेंटर में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक। इस बैठक में उद्धव ठाकरे, संजय राउत मौजूद हैं। साथ ही कांग्रेस नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकर्जुन खड़गे भी मौजूद हैं।

22 Nov, 19 04:17 PM

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुंबई में कहा, 'हम (कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना) बैठक के लिए जा रहे हैं जहां चर्चा होनी है। हम बैठक के बाद इसके बारे में जानकारी देंगे।'

 

22 Nov, 19 02:57 PM

मुंबई: कांग्रेस के विधायकों की बैठक महाराष्ट्र विधान भवन में जारी, इस बैठक से विधायक दल का नेता चुना जाना है।

 

22 Nov, 19 02:55 PM

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के बीच वैचारिक मतभेद हैं। अगर सरकार बनती भी है तो बहुत आगे तक नहीं चल सकेगी।'

 

22 Nov, 19 02:00 PM

महाराष्ट्र: मुंबई में कांग्रेस-एनसीरी और दूसरी सहयोगी पार्टियों के बीच बैठक जारी

 

22 Nov, 19 01:36 PM

शिवसेना विधायकों की बैठक में सभी ने उद्दव ठाकरे को सीएम बनने का आग्रह किया। बैठक के बाद प्रताप सरनैक ने बताया, 'ये फैसला हुआ है कि सभी विधायक सरकार बनने तक मुंबई में रहेंगे। विधायकों ने कहा कि वे उद्धव को सीएम बनते देखना चाहते हैं। हालांकि आखिरी फैसला शिवसेना चीफ ही लेंगे।'

22 Nov, 19 01:21 PM

शिवसेना विधायकों की बैठक में सभी ने उद्धव ठाकरे को सीएम बनने का आग्रह किया। बैठक के बाद प्रताप सरनैक ने बताया, 'ये फैसला हुआ है कि सभी विधायक सरकार बनने तक मुंबई में रहेंगे। विधायकों ने कहा कि वे उद्धव को सीएम बनते देखना चाहते हैं। हालांकि आखिरी फैसला शिवसेना चीफ ही लेंगे।'

22 Nov, 19 01:22 PM

उद्धव ठाकरे मातोश्री से अब बीएमसी हेडक्वॉर्टर पहुंच रहे हैं। वे मुंबई की नये मेयर किशोरी पेडेनेकर को बधाई देने पहुंचे हैं।

22 Nov, 19 01:12 PM

कांग्रेस नेता मानिकराव ठाकरे ने कहा: ये लगभग फाइनल है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा। एनसीपी ने कभी भी सीएम पद नहीं मांगा।

 

22 Nov, 19 01:08 PM

उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के विधायकों से बैठक में कहा- 'ये नौबत बीजेपी के कारण आई है। बीजेपी ने अपना वादा तोड़ा है।'

22 Nov, 19 12:40 PM

संजय राउत रूटिन चेक-अप के लिए अस्पताल पहुंचे

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार अब से थोड़ी देर पहले शिवसेना नेता संजय राउत रूटिन चेक-अप के लिए मुंबई मे लीलावती अस्पताल पहुंचे हैं। राज्य सभा सांसद संजय राउत की हाल में एंजियोप्लास्टि हुई थी। महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिशों के बीच संजय राउत लगतारा सुर्खियों में बने हुए हैं और शिवसेना की बात रखते रहे हैं। 

22 Nov, 19 12:36 PM

टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई में शिवसेना विधायकों की खत्म हो चुकी है। फिलहाल और जानकारी का इंतजार है।

22 Nov, 19 10:03 AM

5 साल शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा-राउत

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा है कि कौन मुख्यमंत्री होगा जल्द ही पता चलेगा, 5 साल शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा। इसपर सभी की सहमति है, सभी की भावना है कि उद्धव ठाकरे सीएम बनें, उम्मीद है कि वो इस भावना का सम्मान करेंगे। शरद पवार ने सीएम के लिए मेरा नाम आगे नहीं बढ़ाया है, महाराष्ट्र की जनता की इच्छा है कि उद्धव ठाकरे सीएम बनें।

22 Nov, 19 09:48 AM

शिवसेना के विधायकों की बारात चली जयपुर!

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे इसका पूरा ध्यान रख रहे हैं कि पार्टी में किसी भी तरह की फूट या धोखेबाजी न हो. उन्होंने शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायकों को शुक्र वार, 22 नवंबर को सुबह 10 बजे 'मातोश्री' में बुलाया है. सूत्रों का कहना है कि पहले बैठक होगी. उसके समाप्त होने के बाद शिवसेना के विधायकों और उसको समर्थन देने वाले 7 निर्दलीय विधायकों को कम से कम 4 से 5 दिनों के लिए जयपुर भेजा जा सकता है. इसीलिए इन सभी विधायकों को 4-5 दिनों के लिए कपड़े, पहचान पत्र, पैनकार्ड व आधारकार्ड लेकर मातोश्री आने का आदेश दिया गया है.

22 Nov, 19 09:07 AM

22 Nov, 19 09:07 AM

मोर्चे का नाम महाविकास आघाड़ी !

समझा जाता है कि मोर्चे का नाम 'महाविकास आघाड़ी' रखा जाएगा. आज ही शिवसेना के विधायकों की बैठक 'मातोश्री' पर है. इसका समय अब दो घंटे पहले यानी सुबह 10 बजे कर दिया गया है. राज्यपाल दो दिन की दिल्ली यात्रा पर चूंकि, शनिवार और रविवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी दिल्ली जा रहे हैं. वे वहां राष्ट्रपति भवन में होने वाली परिषद में हिस्सा लेंगे. रविवार शाम वे लौट आएंगे. इसी दिन या अगले दिन सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा.

22 Nov, 19 09:06 AM

ये नेता बन सकते हैं मंत्री

कांग्रेस-राकांपा की गुरुवार दोपहर हुई बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यसमिति के सदस्यों को शिवसेना-राकांपा के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाए जाने की जानकारी दी. साथ ही न्यूनतम साझा कार्यक्रम के मुख्य मुद्दों को भी रेखांकित किया. कार्यसमिति ने इस पर मुहर लगा दी. कांग्रेस-राकांपा बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल, जयराम रमेश और मल्लिकार्जुन खड़गे, राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, अजिा पवार, जयंत पाटिल और नवाब मलिक शामिल हुए. मंत्रालय बंटवारे पर मंथन कांग्रेस-राकांपा की बैठक में विस्तार से चर्चा में मंत्रालयों का बंटवारा मुख्य मुद्दा था.

22 Nov, 19 09:06 AM

एनसीपी-कांग्रेस देगी शिवसेना को दो प्रस्ताव

पहले प्रस्ताव में शिवसेना को मुख्यमंत्री का पद और 14 मंत्री पद मिलेंगे. राकांपा को उपमुख्यमंत्री पद एवं 14 मंत्री पद मिलेंगे। कांग्रेस को उपमुख्यमंत्री पद और 12 मंत्री पद मिलेंगे। दूसरे फार्मूले में मुख्यमंत्री पद शिवसेना को, कांग्रेस-राकांपा को एक-ए़क उपमुख्यमंत्री पद तथा तीनों दलों को 14-14 मंत्री पद मिलेंगे। अब आज उद्धव को इनमें से किसी एक फार्मूले पर मुहर लगानी होगी। सूत्रों का कहना है कि अगर शिवसेना मंत्री पदों के बराबर बंटवारे से इनकार कर देती है, तो राकांपा गृह, वित्त, जबकि कांग्रेस राजस्व और ग्रामीण विकास जैसे मंत्रालय मांगेगी। हालांकि, शहरी विकास मंत्रालय तब भी शिवसेना को दिए जाने की पेशकश होगी।

टॅग्स :महाराष्ट्रशिव सेनाशरद पवार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: महायुति 214, एमवीए 49, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें

भारतस्थानीय निकाय चुनावः 286 में से 212 सीट पर जीत?, अशोक चव्हाण बोले- भाजपा के 3,300 पार्षद निर्वाचित, जनवरी 2026 में 29 नगर निगमों चुनावों पर असर दिखेगा?

भारतमुंबई निगम चुनावः नगर परिषद और पंचायत में करारी हार?, ठाकरे-पवार को छोड़ वीबीए-आरपीआई से गठजोड़ करेंगे राहुल गांधी?

भारतपालघर नगर परिषद में शिवसेना के उत्तम घरत ने भाजपा के कैलाश म्हात्रे को हराया और बीजेपी ने जव्हार नगर परिषद और वाडा नगर पंचायत पर किया कब्जा

भारतनगर परिषद और नगर पंचायत चुनावः MVA ने हार स्वीकार की, कहा-पैसा और निर्वाचन आयोग के कारण हारे

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार में फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से परेशान लोग आत्महत्या करने को मजबूर, पुलिस ने लिया गंभीरता से, ईओयू को दी कार्रवाई की जिम्मेदारी

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः अभी तो ‘ट्रेलर’ है?, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-15 जनवरी को नगर निगम में फिल्म दिखेगा, असली शिवसेना कौन?

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: विपक्ष ने महायुति की जीत के लिए 'पैसे की ताकत' और 'फिक्स्ड' ईवीएम का लगाया आरोप

भारतलोहा नगर परिषद चुनावः गजानन सूर्यवंशी, पत्नी गोदावरी, भाई सचिन, भाभी सुप्रिया, बहनोई युवराज वाघमारे और भतीजे की पत्नी रीना व्यावहारे की हार, भाजपा को झटका

भारतसातारा नगर परिषद अध्यक्षः 42,000 वोटों से जीते अमोल मोहिते, मंत्री शिवेंद्रसिंह भोसले ने कहा-मोहिते ने 57,596 और सुवर्णदेवी पाटिल को 15,556 वोट