महाराष्ट्र : नांदेड गांजा जब्ती में एनसीबी ने दो मुख्य आरोपियों की तलाश शुरू की

By भाषा | Updated: November 18, 2021 21:15 IST2021-11-18T21:15:47+5:302021-11-18T21:15:47+5:30

Maharashtra: NCB begins search for two main accused in Nanded ganja seizure | महाराष्ट्र : नांदेड गांजा जब्ती में एनसीबी ने दो मुख्य आरोपियों की तलाश शुरू की

महाराष्ट्र : नांदेड गांजा जब्ती में एनसीबी ने दो मुख्य आरोपियों की तलाश शुरू की

मुंबई, 18 नवंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई इकाई ने महाराष्ट्र के नांदेड जिले से जब्त किए गए 1,000 किलोग्राम से ज्यादा गांजा के मामले में दो मुख्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इस आशय की जानकारी दी।

एनसीबी ने सोमवार को नयगांव तालुका के मंजराम से 1,127 किलोग्राम गांजा जब्त किया था जिसकी कीमत 5.63 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की टीम फिलहाल नांदेड में है और दो वांछित आरोपियों की तलाश कर रही है।

सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपियों में से एक की पहचान अनिल टकलु के रूप में हुई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत ने बृहस्पतिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: NCB begins search for two main accused in Nanded ganja seizure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे