नागपुरः ज्यादातर सिग्नल बंद, वाहन चालक कर रहे हैं मनमानी, तोड़ रहे ट्रैफिक नियम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 1, 2021 17:42 IST2021-01-01T17:39:55+5:302021-01-01T17:42:37+5:30

नागपुर में ट्रैफिक नियम को तोड़ा जा रहा है. यातायात विभाग का कहना है कि कुछ सिग्नल बंद हैं, महानगर पालिका का दावा, कोई सिग्नल बंद नहीं.

maharashtra nagpur New Traffic Rules Most signals are off drivers are arbitrary breaking traffic rules | नागपुरः ज्यादातर सिग्नल बंद, वाहन चालक कर रहे हैं मनमानी, तोड़ रहे ट्रैफिक नियम

वाहन चालकों की यह मनमानी अब कई स्थानों पर तो हादसों का भी कारण बनती जा रही है.

Highlightsसिग्नल बंद होने के कारण वाहन चालक मनमानी करते दिख रहे हैं. कई वाहन चालक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं.यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है.

नागपुरः शहर में अनलॉक के बाद से सड़कों पर वाहन दोबारा से बड़ी संख्या में दौड़ने लगे हैं. शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए हर चौराहे पर सिग्नल लगाए गए हैं.

लेकिन, ऐसे कई इलाके हैं जहां सिग्नल हमेशा बंद ही रहते हैं. सिग्नल बंद होने के कारण वाहन चालक मनमानी करते दिख रहे हैं. लोकमत समाचार ने शहर के इन सिग्नलों पर रुक कर यह भी देखा है कि कई वाहन चालक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं और यातायात के नियमों को खुलेआम ठेंगा दिखाते हैं.

यातायात विभाग की अनदेखी हो रही है

शहर में कुछ रोड पर यातायात विभाग की ओर से यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है. लेकिन शहर के कुछ चौराहों पर सिग्नल ही बंद होने से जो मनमानी जारी है उस ओर यातायात विभाग की अनदेखी हो रही है.

वाहन चालकों की यह मनमानी अब कई स्थानों पर तो हादसों का भी कारण बनती जा रही है. हेल्मेट से भी परहेज इन सभी बंद सिग्नल वाले चौराहों पर वाहन चालक बिना हेल्मेट वाहन चलाते नजर आए. उल्लेखनीय है कि इन चौराहों पर कभी यातायात पुसिलकर्मी भी नजर नहीं आते हैं. इस वजह से वाहन चालक और ज्यादा मनमानी करते दिखाई देने लगते हैं.

वाहन चालक वहां से यू-टर्न लेते दिखाई दिए

यू-टर्न से भी खतरा सदर उड़ान पुल के पास सूचना फलक लगा होने के बावजूद वाहन चालक वहां से यू-टर्न लेते दिखाई दिए. इसी तरह के हालात बंद सिग्नल वाले चौराहों पर भी नजर आए. यहां वाहन चालक खुलेआम बिना इंडिकेटर के ही यू-टर्न लेते दिखाई दिए. जिसकी वजह से पीछे से आने वाले वाहन उनसे टकराने की भी स्थिति बनती नजर आई.

एक-दूसरे पर टाली जा रही जिम्मेदारी शहर यातायात शाखा के डीसीपी सारंग असवाद का कहना है कि शहर में 163 सिग्नल में से कुल 27 सिग्नल बंद पड़े हैं. चौराहांे के इन सिग्नलों की देखभाल करने की जिम्मेदारी महानगर पालिका की है. कई बार उन्हें इन सिग्नलों की जानकारी देने के बावजूद इसे ठीक नहीं किया जाता है.

शहर में सभी चौराहों के सिग्नल शुरू हैं

वहीं मनपा के अभियंता मानेकर का कहना है कि शहर में सभी चौराहों के सिग्नल शुरू हैं. इन्हें रोजाना बंद और शुरू करने की जिम्मेदारी यातायात विभाग की होती है. ये दोनों विभाग एक-दूसरे पर सिग्नल की जिम्मेदारी धकेलने में लगे हैं.

यहां बंद है सिग्नल लोकमत समाचार की टीम ने शहर के मंगलवारी चौक, सदर चौक, छावनी चौक, अवस्थीनगर चौक, पुलिस लाइन टाकली तालाब चौक परिसर के सिग्नल बंद देखे हैं. उल्लेखनीय है कि यातायात विभाग के डीसीपी भी यह स्वीकार रहे हैं कि शहर में 27 चौराहों के सिग्नल बंद पड़े हैं. लेकिन मनपा के अधिकारी का यह दावा है कि शहर में सभी सिग्नल शुरू हैं.

Web Title: maharashtra nagpur New Traffic Rules Most signals are off drivers are arbitrary breaking traffic rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे