कच्चे मकान और झोपड़ी में रहने वालों को मिलेंगे पक्के आवास, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 10, 2018 05:51 IST2018-04-10T05:51:23+5:302018-04-10T05:51:23+5:30

झोपड़ियों में रहने वालों को जल्द ही बहुमंजिला आवासीय इमारतों में रहने का मौका मिल सकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर देने का घोषणा की गई है।

Maharashtra mumbai will get houses in multi floor buildings from Pradhan Mantri Awas Yojana | कच्चे मकान और झोपड़ी में रहने वालों को मिलेंगे पक्के आवास, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

कच्चे मकान और झोपड़ी में रहने वालों को मिलेंगे पक्के आवास, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

मुंबई, 10 अप्रैल: मुंबई में 2011 तक के बने झोपड़ियों में रहने वालों को जल्द ही बहुमंजिला आवासीय इमारतों में रहने का मौका मिल सकता है। सोमवार को केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने इन झोपड़ी में रहने वालों को  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर देने का घोषणा की है। 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार 9 अप्रैल को महाराष्ट्र के कई लंबित पड़े मुद्दों पर केंद्र की मंजूरी के लिए दिल्ली गए थे। इसी दौरान केंद्र सरकार ने इस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर देने की मंजूरी दी है। दिल्ली में हुए इस बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा व प्रमुख अधिकारी शामिल थे।

यह भी पढ़ें- 'छोले-भटूरे' ने फैलाया रायता, इन विवादों से बन गया कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उपवास का मजाक

इस बैठक में  महाराष्ट्र के कई महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिये गए। जिसमें गरीबों को पक्के आवास दिए जाने को लेकर प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है। मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निर्णय से 2011 तक के झोपड़ाधारकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। 

खबरों के मुताबिक आने वाले एक हफ्ते में राज्य सरकार के इस निर्णय पर केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों ने मंजूरी प्रदान कर दी है और आने वाले 8 से 10 दिनों में सभी स्तरों पर मंजूरी मिल जाएगी।

Web Title: Maharashtra mumbai will get houses in multi floor buildings from Pradhan Mantri Awas Yojana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे