महाराष्ट्र: म्यूकरमाइकोसिस रोगियों का सरकारी बीमा योजनाओं के तहत इलाज किया जाएगा
By भाषा | Updated: May 18, 2021 20:43 IST2021-05-18T20:43:55+5:302021-05-18T20:43:55+5:30

महाराष्ट्र: म्यूकरमाइकोसिस रोगियों का सरकारी बीमा योजनाओं के तहत इलाज किया जाएगा
मुंबई, 18 मई महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि म्यूकरमाइकोसिस रोगियों को पीएमजेएवाई और एमजेपीजेएवाई सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में शामिल किया जाएगा।
म्यूकरमाइकोसिस एक फंगल संक्रमण है, जो अधिकतर कोविड-19 रोगियों में देखा जा रहा है।
एक सरकारी आदेश (जीआर) में कहा गया है कि इस बीमारी से पीड़ित लोगों का राज्य की महात्मा ज्योति राव फुले जन आरोग्य योजना (एमजेपीजेएवाई) तथा केन्द्र की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत इलाज किया जाएगा, जिसमें एक परिवार को 1.50 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर मिलता है।
जीआर में कहा गया है कि म्यूकरमाइकोसिस रोगियों को 11 सर्जिकल पैकेज और आठ मेडिकल पैकेज प्रदान किये जाएंगे।
आदेश के अनुसार, इसके अलावा राज्य आश्वासन समिति पांच लाख रुपये तक का खर्च उठाएगी।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, ''फंगल-रोधी दवाएं महंगी होती हैं और फिलहाल इनकी कमी है। प्रत्येक जिले का सिविल सर्जन इनकी स्टॉक उपलब्धता और वितरण का प्रबंध करेगा। ''
जीआर में कहा गया है कि म्यूकरमाइकोसिस संक्रमण गंभीर चिंता का विषय बन गया था।
इससे पहले टोपे ने कहा था कि राज्य में इस बीमारी के लगभग 1,500 मामले हैं।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, राज्य में पिछले साल कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से म्यूकरमाइकोसिस से कम से कम 52 लोगों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।