दिल्ली में भाजपा शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात, शरद पवार बोले-जल्द पता चलेगा कहां जाएंगे एकनाथ शिंदे, अपने पत्ते गुप्त रखना पसंद करते और फैसले से कभी पीछे नहीं हटते

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 9, 2025 20:10 IST2025-08-09T20:09:10+5:302025-08-09T20:10:50+5:30

एकनाथ शिंदे ने जोर देकर कहा कि भाजपा-शिवसेना-राकांपा महायुति गठबंधन आगामी स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ेगा और विजयी होने का विश्वास व्यक्त किया।

maharashtra Meeting BJP top leadership in Delhi Sharad Pawar said known where Eknath Shinde go likes keep cards secret backs down decisions | दिल्ली में भाजपा शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात, शरद पवार बोले-जल्द पता चलेगा कहां जाएंगे एकनाथ शिंदे, अपने पत्ते गुप्त रखना पसंद करते और फैसले से कभी पीछे नहीं हटते

file photo

Highlightsअगर वे कोई निर्णय लेते हैं, तो उसे लागू करने की कोशिश करते हैं।आरएसएस ने कई वर्षों से अनुशासन की इस संस्कृति को बनाए रखा है।मुझे लगता है कि वे अनुशासन का पालन करना जारी रखेंगे।

नागपुरः शिवसेना नेता और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की हाल ही में नयी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं के साथ हुई बैठकों की पृष्ठभूमि में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि जल्द ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि वह (एकनाथ) कौन सा ‘रास्ता’ अपनाएंगे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि शिंदे अपने पत्ते गुप्त रखना पसंद करते हैं और अपने फैसले से कभी पीछे नहीं हटते। शिंदे की दिल्ली में हुई बैठकों और क्या उनकी ओर से विपक्ष को कोई संकेत दिए हैं को लेकर जब सवाल पूछा गया तो पवार ने नकारात्मक जवाब दिया।

पवार ने रहस्यमयी लहजे में कहा, ‘‘हम शिंदे साहब को कई सालों से जानते हैं। वह चुपचाप काम करना पसंद करते हैं और कभी कुछ करने से पीछे नहीं हटते। हम जल्द ही अनुमान लगा पाएंगे कि शिंदे कौन सा रास्ता अपनाएंगे।’’ शिंदे ने 2022 में शिवसेना का विभाजन कर दिया जिससे अविभाजित शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस द्वारा गठित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई। उन्होंने शिवसेना के दो-तिहाई से अधिक विधायकों के समर्थन का दावा किया और चुनाव आयोग ने उन्हें ‘असली शिवसेना’ के रूप में मान्यता दी।

वीडियो साक्षात्कार में शिंदे ने जोर देकर कहा कि भाजपा-शिवसेना-राकांपा महायुति गठबंधन आगामी स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ेगा और विजयी होने का विश्वास व्यक्त किया। पवार ने कहा कि अनुशासन आरएसएस और उसके सहयोगियों की विशेषता है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे कोई निर्णय लेते हैं, तो उसे लागू करने की कोशिश करते हैं। आरएसएस ने कई वर्षों से अनुशासन की इस संस्कृति को बनाए रखा है। मुझे लगता है कि वे अनुशासन का पालन करना जारी रखेंगे।’’

Web Title: maharashtra Meeting BJP top leadership in Delhi Sharad Pawar said known where Eknath Shinde go likes keep cards secret backs down decisions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे