महाराष्ट्र : भिवंडी बाजार में छुरे से पत्नी की हत्या करने का आरोपी शख्स गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 20, 2021 16:13 IST2021-12-20T16:13:50+5:302021-12-20T16:13:50+5:30

Maharashtra: Man arrested for killing wife with a knife in Bhiwandi market | महाराष्ट्र : भिवंडी बाजार में छुरे से पत्नी की हत्या करने का आरोपी शख्स गिरफ्तार

महाराष्ट्र : भिवंडी बाजार में छुरे से पत्नी की हत्या करने का आरोपी शख्स गिरफ्तार

ठाणे, 20 दिसंबर ठाणे जिले के भिवंडी में 46 वर्षीय एक व्यक्ति को एक दिन पहले बाजार में पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के लिए सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

भिवंडी टाउन पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि आनंद रामभाउ वाघमरे और उसकी पत्नी मीना (40) के बीच अक्सर लड़ाई होती थी और रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे ऐसी ही एक बहस के बाद उसने वराला देवी मंदिर के पास बाजार में एक छुरे से पत्नी पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि आनंद ने तुरंत वराला देवी झील में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसे बचाया और पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपी को पानी से खींचे जाने का वीडियो तुरंत में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Man arrested for killing wife with a knife in Bhiwandi market

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे