महाराष्ट्र  विधानससभा चुनावः चव्हाण ने कहा- कांग्रेस-राकांपा 123-125 सीटों पर लड़ेगी, 41 सीटें सहयोगियों के लिए

By भाषा | Published: September 10, 2019 09:02 PM2019-09-10T21:02:44+5:302019-09-10T21:02:44+5:30

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि दोनों बड़े विपक्षी दलों के बीच आपसी सहमति से सीटों की अदला-बदली हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘(प्रकाश आंबेडकर के) वंचित बहुजन आघाड़ी, स्वाभिमानी शेतकरी संघटना, समाजवादी पार्टी के साथ बातचीत चल रही है। अगर गठबंधन हुआ तो 41 सीटें छोटे सहयोगियों के लिए छोड़ी जाएगी।’’

Maharashtra Legislative Assembly Elections: Chavan said- Congress-NCP will contest 123-125 seats, 41 seats for allies | महाराष्ट्र  विधानससभा चुनावः चव्हाण ने कहा- कांग्रेस-राकांपा 123-125 सीटों पर लड़ेगी, 41 सीटें सहयोगियों के लिए

चव्हाण ने कहा कि भाजपा विपक्षी नेताओं को पार्टी में शामिल होने के लिए आतंकित कर रही है।

Highlightsचव्हाण ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी विपक्ष को खत्म करने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राजनीतिक दल संसदीय लोकतंत्र के केंद्र में हैं, लेकिन अब इस पर खतरा है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मंगलवार को कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और राकांपा 123-125 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 41 निर्वाचन क्षेत्र सहयोगियों के लिए छोड़े जाएंगे।

उन्होंने कहा कि दोनों बड़े विपक्षी दलों के बीच आपसी सहमति से सीटों की अदला-बदली हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘(प्रकाश आंबेडकर के) वंचित बहुजन आघाड़ी, स्वाभिमानी शेतकरी संघटना, समाजवादी पार्टी के साथ बातचीत चल रही है। अगर गठबंधन हुआ तो 41 सीटें छोटे सहयोगियों के लिए छोड़ी जाएगी।’’

हालांकि, चव्हाण ने जोर देकर कहा कि वंचित बहुजन आघाड़ी की मांग को स्वीकार नहीं किया जा सकता कि कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ संबंध खत्म कर ले। विभिन्न दलों के नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बारे में चव्हाण ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी विपक्ष को खत्म करने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राजनीतिक दल संसदीय लोकतंत्र के केंद्र में हैं, लेकिन अब इस पर खतरा है। देश को एक पार्टी के शासन की तरफ ले जाने का प्रयास हो रहा है, जिसका अहसास देश को कुछ समय तक आपातकाल के दौरान हो चुका है।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार की गिरफ्तारी के मुद्दे पर चव्हाण ने कहा कि भाजपा विपक्षी नेताओं को पार्टी में शामिल होने के लिए आतंकित कर रही है।

Web Title: Maharashtra Legislative Assembly Elections: Chavan said- Congress-NCP will contest 123-125 seats, 41 seats for allies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे