यवतमाल (महाराष्ट्र), 15 नवंबर वरिष्ठ माओवादी नेता मिलिंद तेलतुंबड़े का सोमवार को महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। तेलतुंबड़े पड़ोसी गडचिरोली जिले में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में मारे गए थे।
पुलिस ने बताया कि तेलतुंबड़े पर 50 लाख रुपये का इनाम था। शनिवार को गढ़चिरौली में सी-60 कमांडो के साथ मर्दिंटोला के जंगलों में 10 घंटे चली मुठभेड़ में 25 माओवादियों के साथ तेलतुंबड़े (57) भी मारे गए थे।
वह यवतमाल जिले के वानी तहसील के राजुर गांव के रहने वाले थे। कड़ी सुरक्षा और परिजनों तथा मित्रों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।