ठळक मुद्देजयंत पाटिल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि राज्यपाल जल्द ही अपनी मंजूरी दे देंगे।”उन्होंने कहा कि हर कोई विभाग आवंटन की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहा है।
महाराष्ट्र के मंत्री एवं राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंत्रियों को आवंटित किए जाने वाले विभागों की सूची को शनिवार शाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भेज दिया।
पाटिल ने एक ट्वीट में कहा, “मेरी सूचना के मुताबिक, विभागों की सूची आज शाम साढ़े सात बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेज दी गई।’
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि राज्यपाल जल्द ही अपनी मंजूरी दे देंगे।” साथ ही उन्होंने कहा कि हर कोई विभाग आवंटन की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहा है।