महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने की पवार से मुलाकात, वाजे मामले की जानकारी दी

By भाषा | Updated: March 19, 2021 17:01 IST2021-03-19T17:01:06+5:302021-03-19T17:01:06+5:30

Maharashtra Home Minister meets Pawar, informs about Waje case | महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने की पवार से मुलाकात, वाजे मामले की जानकारी दी

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने की पवार से मुलाकात, वाजे मामले की जानकारी दी

नयी दिल्ली,19 मार्च महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख से शुक्रवार को मुलाकात की और उन्हें मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे से जुड़े मामले सहित कई मुद्दों पर जानकारी दी।

दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब दो घंटे तक चली।

देशमुख ने संवाददताओं से कहा,‘‘ उन्हें मुंबई (सचिन वाजे मामले) के बारे में ताजा जानकारी दी गई साथ ही (उद्योगपति) मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी कार मिलने के मामले से जुड़ी ताजा जानकारी दी गई।

उन्होंने कहा कि एनआईए और राज्य की आतंकवाद निरोधक स्क्वाड (एटीएस) मामले की जांच कर रही है और राज्य सरकार एनआईए को सहयोग कर रही है।

राकांपा नेता देशमुख ने कहा ,‘‘जो भी दोषी होगा उसे दंडित किया जाएगा। लेकिन जब तक एनआईए मामले की जांच पूरी नहीं कर लेती , मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता । एनआईए की जांच पूरी होने के बाद राज्य सरकार आवश्यक कार्रवाई करेगी।’’

वाजे मामले से निपटने के तौर तरीकों को ले कर देशमुख की आलोचना हो रही है।

देशमुख को हटाए जाने के बारे में पूछे जाने पर पवार ने बुधवार को कहा था कि ‘‘ ये मेरे लिए खबर है।’’

पवार ने कहा था,‘‘ हमें नहीं लगता कि इससे (वाजे की गिरफ्तारी) से राज्य सरकार पर असर पड़ेगा।’’

राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि कई उद्योग नागपुर में इंटरनेशन कार्गो हब एंड एयरपोर्ट एमआईएचएएन ने अपनी इकाई स्थापित करने के इच्छुक हैं और राकांपा प्रमुख के साथ बैठक इस संबंध में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से सहयोग मांगने के बारे में थी।

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस के सहायक उप निरीक्षक वाजे को एनआईए ने अंबानी के आवास के पास जिलेटिन से भरी कार छोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra Home Minister meets Pawar, informs about Waje case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे