नवनीत राणा ने लगाया था आरोप- पुलिस स्टेशन में पानी तक नहीं मिला, अब पुलिस कमिश्नर ने जारी किया वीडियो फुटेज

By रुस्तम राणा | Published: April 26, 2022 03:11 PM2022-04-26T15:11:13+5:302022-04-26T15:26:19+5:30

"अमानवीय व्यवहार" के आरोपों के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें गिरफ्तारी के बाद राणा दंपति चाय की चुस्की लेते हुए नजर आ रहे हैं। 

maharashtra hanuman chalisa row update navneet rana ravi rana mumbai police | नवनीत राणा ने लगाया था आरोप- पुलिस स्टेशन में पानी तक नहीं मिला, अब पुलिस कमिश्नर ने जारी किया वीडियो फुटेज

नवनीत राणा ने लगाया था आरोप- पुलिस स्टेशन में पानी तक नहीं मिला, अब पुलिस कमिश्नर ने जारी किया वीडियो फुटेज

Highlightsमुंबई पुलिस के द्वारा जारी वीडियो में राणा दंपति चाय की चुस्की लेते हुए नजर आ रहे हैं सांसद नवनीत राणा ने खार पुलिस पर लगाया था अमानवीय व्यवहार का आरोप

मुंबई: हनुमान चलीसा विवाद मामले में राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार हुए सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा द्वारा लगाए गए मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में "अमानवीय व्यवहार" के आरोपों के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें गिरफ्तारी के बाद राणा दंपति चाय की चुस्की लेते हुए नजर आ रहे हैं। 

इससे पहले सोमवार को दोनों ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए लोकसभा स्पीकर को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुंबई पुलिस ने उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया है। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें उनकी जाति की वजह से पूरी रात पानी नहीं दिया गया। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें रात भर वॉशरूम इस्तेमाल नहीं करने दिया गया। 

नवनीत राणा ने चिट्ठी में लिखा, 'मुझे 23.04.2022 को खार पुलिस स्टेशन ले जाया गया और मैंने पुलिस स्टेशन में रात बिताई... मैंने रात भर पीने के पानी के लिए कई बार मांग की, लेकिन मुझे पूरी रात पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि पुलिस ने उसने गंदी भाषा का इस्तेमाल किया था। 

सांसद नवनीत राणा के इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुंबई में अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी पर 24 घंटे के भीतर महाराष्ट्र सरकार से ब्योरा मांगा है। बता दें कि बीते शनिवार को मुंबई में मुख्यमंत्री ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने संबंधी आह्वान करने के बाद राणा दंपति को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें 6 मई तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

Web Title: maharashtra hanuman chalisa row update navneet rana ravi rana mumbai police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे