औरंगाबाद ट्रेन हादसा: सीएम उद्धव ठाकरे ने मारे गए मजदूरों के परिजनों के लिए किया 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान, 16 श्रमिकों की मौत

By पल्लवी कुमारी | Published: May 8, 2020 11:39 AM2020-05-08T11:39:07+5:302020-05-08T11:45:14+5:30

Aurangabad Train Accident: औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूरों की शुक्रवार (8 मई) सुबह एक मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। भुसावल की ओर पैदल आ रहे ये मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे। वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे। 

Maharashtra govt announced Rs 5 lakhs to families of the deceased in Aurangabad train accident 16 migrant workers dead | औरंगाबाद ट्रेन हादसा: सीएम उद्धव ठाकरे ने मारे गए मजदूरों के परिजनों के लिए किया 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान, 16 श्रमिकों की मौत

Uddhav Thackeray (File Photo)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद ट्रेन हादसे पर दुख जताया है कि और आश्वासन दिया है कि हर संभंव मदद दी जाएगी।औरंगाबाद ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने जांच आदेश दिए हैं।

औरंगाबाद:महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार (8 मई) को एक मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। घटना औरंगाबाद जिले करमाड के पास हुई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मृतक मजदूरों  के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। यह जानकारी महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर दी गई है। इससे पहले  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन दुर्घटना में मारे गए  मृतक श्रमिक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी। करमाड पुलिस के मुताबिक जालना से भुसावल की ओर पैदल जा रहे मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन ने सुबह सवा पांच बजे उन्हें कुचल दिया। जीवित बचे पांच लोगों में दो घायल हैं। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- औरंगाबाद हादसे को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, ''औरंगाबाद से अपने घर लौट रहे कई श्रमिक भाइयों के ट्रेन हादसे में आकस्मिक निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि।'' उन्होंने कहा, ''दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझे। आपके साथ मैं और पूरी मध्य प्रदेश सरकार खड़ी है।''

चौहान ने कहा, ''औरंगाबाद में हुए रेल हादसे से हृदय पर ऐसा कुठाराघात हुआ है कि मैं उसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। संवेदना से मन भर जाता है। मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल जी से बात की है और उनसे त्वरित जांच और उचित व्यवस्था की मांग की है।'' उन्होंने कहा, ''इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से हरेक मृतक श्रमिक के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपए दिए जाएंगे और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी।''

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री ठाकरे से की बात 

चौहान ने कहा, ‘‘मैं विशेष विमान से उच्च अधिकारियों की एक टीम भेज रहा हूं, जो वहां पर मृतकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगी और घायलों की हर सम्भव मदद करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी से भी लगातार बात कर रहा हूं और यह व्यवस्था कर रहा हूं कि घायल श्रमिकों के उपचार में कोई भी कमी न रहे ।’’

रेल मंत्रालय ने जांच के दिए आदेश 

रेल मंत्रालय ने कहा है कि आज सुबह ट्रैक पर कुछ मजदूरों को देखने के बाद मालगाड़ी के लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन परभणी-मनमाड सेक्शन के बदनपुर और करमाड स्टेशनों के बीच उन्हें टक्कर लग गई। घायलों को औरंगाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया है। जांच के आदेश दिए गए हैं। 

English summary :
In Aurangabad district of Maharashtra, 16 migrant laborers died after being hit by a goods train on Friday (May 8). The incident happened near Aurangabad district Karmad. Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray has announced financial assistance of Rs five lakh each to the families of the deceased laborers.


Web Title: Maharashtra govt announced Rs 5 lakhs to families of the deceased in Aurangabad train accident 16 migrant workers dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे