महाराष्ट्र सरकार राज्य पुलिस अकादमी की सभी जरूरतों को पूरा करेगी: मुख्यमंत्री
By भाषा | Updated: August 9, 2021 22:24 IST2021-08-09T22:24:47+5:302021-08-09T22:24:47+5:30

महाराष्ट्र सरकार राज्य पुलिस अकादमी की सभी जरूरतों को पूरा करेगी: मुख्यमंत्री
नासिक, नौ अगस्त मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को यहां कहा कि नए दौरे में उभरती चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने समेत महाराष्ट्र पुलिस अकादमी (एमपीए) की सभी आवश्यकताओं को पूरा करना सुनिश्चित करेगी।
एमपीए में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद ठाकरे ने कहा, '' बदलते समय के साथ पुलिस अधिकारियों को नयी प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाना भी महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान में रखते हुए नासिक के एमपीए परिसर में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं।''
इस दौरान, राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री छगन भुजबल, गृह मंत्री दिलीप वल्से पाटिल, पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे और पुलिस महानिदेशक संजय पांडेय के अलावा स्थानीय सांसद एवं विधायक भी उपस्थित रहे।
एमपीए में हॉकी और फुटबॉल मैदान, एक ट्रैक, फायरिंग रेंज उद्यान आदि नयी परियोजनाओं में शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।