छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर महाराष्ट्र सरकार शासन चलाएगीः उद्धव

By भाषा | Updated: December 12, 2019 17:58 IST2019-12-12T17:56:50+5:302019-12-12T17:58:02+5:30

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘ मैं जानता हूं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का अभिप्राय छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री होना है। इसलिए काम करने का तरीका ऐसा होना चाहिए जैसा शिवाजी महाराज करते थे क्योंकि यह राज्य गरीबों, आम लोगों, किसानों और महिलाओं का है।’’

Maharashtra government will govern the state on the ideals of Chhatrapati Shivaji Maharaj: Uddhav | छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर महाराष्ट्र सरकार शासन चलाएगीः उद्धव

इसका अभिप्राय है कि यह शिवाजी महाराज और राजमाता जीजाबाई का आशीर्वाद है।

Highlightsठाकरे ने कहा कि उन्हें शीर्ष पद की जिम्मेदारी शिवाजी महाराज और उनकी मां के आशीर्वाद से मिली है। ठाकरे ने कहा, ‘‘ यह जिम्मेदारी (मुख्यमंत्री पद) जो मुझे मिली है, यह भी अप्रत्याशित थी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर राज्य का शासन चलाएगी। पुणे स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मस्थान शिवनेरी दुर्ग का दौरा करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए ठाकरे ने यह बात कही।

उन्होंने मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज और उनकी मां राजमाता जीजाबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं जानता हूं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का अभिप्राय छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री होना है। इसलिए काम करने का तरीका ऐसा होना चाहिए जैसा शिवाजी महाराज करते थे क्योंकि यह राज्य गरीबों, आम लोगों, किसानों और महिलाओं का है।’’

ठाकरे ने कहा कि उन्हें शीर्ष पद की जिम्मेदारी शिवाजी महाराज और उनकी मां के आशीर्वाद से मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘ आप सभी को याद होगा कि पिछले साल इसी समय मैं यहां आया था और किले की मिट्टी लेकर अयोध्या गया था। भरोसा करें या नहीं, ठीक एक साल बाद हमें अच्छे नतीजे मिले।’’

ठाकरे ने कहा, ‘‘ यह जिम्मेदारी (मुख्यमंत्री पद) जो मुझे मिली है, यह भी अप्रत्याशित थी। इसका अभिप्राय है कि यह शिवाजी महाराज और राजमाता जीजाबाई का आशीर्वाद है।’’ ठाकरे ने कहा कि उन्होंने राजमाता जीजाबाई और शिवाजी महाराज से आशीर्वाद मांगा ताकि महाराष्ट्र को लोगों की उम्मीदों के अनुरूप बना सके और राज्य का हर व्यक्ति गर्व कर सके।

उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने उनसे पुणे जिले के जुन्नार तहसील का नाम बदलकर शिवनेरी करने का अनुरोध किया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मी ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे ने पुणे के लोनावला स्थित परिवार की कुलदेवी एकवीरा देवी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। 

Web Title: Maharashtra government will govern the state on the ideals of Chhatrapati Shivaji Maharaj: Uddhav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे