लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: पहली कैबिनेट बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने किया रायगढ़ किले के विकास का ऐलान, सेक्युलर के सवाल पर भड़के

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 29, 2019 01:17 IST

मुंबई के शिवाजी पार्क में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 59 वर्षीय उद्धव ठाकरे को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर तीनों दलों के वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे। पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना है।

Open in App

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इसी के साथ ही सत्ता में ठाकरे परिवार की सीधी भागीदारी की शुरुआत हो गई है। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही गुरुवार रात उद्धव ठाकरे ने अपनी कैबिनेट की पहली बैठक के बाद कहा कि वह एक अच्छी सरकार देंगे।

उद्धव के साथ शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो-दो नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई (दोनों शिवसेना), जयंत पाटिल, छगन भुजबल (दोनों राकांपा), बालासाहेब थोराट, नितिन राउत (दोनों कांग्रेस) शामिल हैं।

मुंबई के शिवाजी पार्क में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 59 वर्षीय उद्धव ठाकरे को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर तीनों दलों के वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे। पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना है। छत्रपति शिवाजी को वंदन करते हुए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले उद्धव राज्य में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ‘महाराष्ट्र विकास आघाडी’ की सरकार का नेतृत्व करेंगे। शिवसेना से वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने भी मंत्रीपद की शपथ ली।

28 Nov, 19 11:45 PM

महाराष्ट्र के मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने पहली कैबिनेट बैठक के बाद कहा, 'सरकार में सीएम सहित 6 मंत्रियों की समन्वय समिति होगी। एक बाहरी समिति होगी जो अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सरकार का मार्गदर्शन करेगी।'

28 Nov, 19 11:43 PM

क्या शिवसेना सेक्युलर बन गई है?

ये पूछे जाने पर कि क्या शिवसेना सेक्युलर बन गई है? महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, 'सेक्युलर मतलब क्या है? संविधान में जो कुछ है वो है।'

 

28 Nov, 19 11:41 PM

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैंने अधिकारियों से अगले दो दिनों में किसानों के लिए राज्य और केंद्र की योजनाओं की पूरी जानकारी देने को कहा है। एक बार मुझे पूरी जानकारी मिल जाए, उसके बाद मैं उसके अनुसार फैसला करूंगा।'

28 Nov, 19 10:48 PM

रायगढ़ के विकास को 20 करोड़ रुपये की मंजूरी: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक के बाद कहा, 'मुझे आपको बताने में खुशी है कि इस कैबिनेट ने पहला फैसला रायगढ़ के विकास के लिए 20 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी थी।'

28 Nov, 19 10:36 PM

कैबिनेट बैठक के बाद बोले उद्धव, 'हम देंगे एक अच्छी सरकार'

अपनी पहली कैबिनेट बैठक के बाद महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं राज्य के लोगों को आश्वासन देना चाहता  हूं कि हम एक अच्छी सरकार देंगे। मैं किसानों की इस तरह से सहायता करना चाहता हूं कि जो उन्हें खुश बना सके।'

28 Nov, 19 09:52 PM

उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री के तौर पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार शाम पद की शपथ लेने के बाद सहयाद्री गेस्ट हाउस में अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की। शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, कांग्रेस के मंत्री बालासाहेब थोराट और नितिन राउत और राकांपा के मंत्री छगन भुजबल और जयंत पाटिल दक्षिण मुंबई में बैठक के आयोजन स्थल पर आते हुए नजर आए । उद्धव ठाकरे तीनों दलों के ‘महाराष्ट्र विकास आघाड़ी’ सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं-PTI

28 Nov, 19 09:51 PM

सहयाद्री गेस्ट हाउस में अपनी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में पहुंचे सीएम उद्धव ठाकरे

28 Nov, 19 09:26 PM

उद्धव ठाकरे सरकार की पहली कैबिनेट बैठक शुरू

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की पहली कैबिनेट की बैठक सहयाद्री गेस्ट हाउस में शुरू।

28 Nov, 19 08:45 PM

उद्धव के शपथ ग्रहण समारोह में कमलनाथ, स्टालिन, राज ठाकरे हुए शामिल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, द्रमुक नेता एम के स्टालिन और मनसे प्रमुख राज ठाकरे शामिल हुए। मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के तीन दिन बाद मंगलवार को इस्तीफा देने वाले भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने भी यहां ऐतिहासिक शिवाजी पार्क मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की। राकांपा प्रमुख शरद पवार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राकांपा सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता अहमद पटेल तथा मल्लिकार्जुन खड़गे समारोह में शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र के तीन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी, अशोक चव्हाण तथा पृथ्वीराज चव्हाण भी मौजूद थे। जोशी महाराष्ट्र में शिवसेना के पहले मुख्यमंत्री रहे।

28 Nov, 19 08:45 PM

ममता ने ठाकरे, पवार और थोराट को बधाई दी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र में सरकार गठन के वास्ते साथ आने के लिये बृहस्पतिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट को बधाई दी। बनर्जी ने कहा कि वह उनके नेतृत्व में जन समर्थक और स्थिर सरकार की आशा करते हैं जो महाराष्ट्र के चौतरफा विकास के लिये काम करेगी। उन्होंने ट्वीट किया, "उद्धव ठाकरे, शरद पवार और बालासाहेब थोराट को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिये बधाई। हम आपके अनवरत नेतृत्व और दृढ़ प्रतिबद्धता के तहत राज्य में जन समर्थक और स्थिर सरकार की आशा करते हैं जोकि सर्वांगीण विकास के लिए काम करेगी।"

28 Nov, 19 08:41 PM

बैठक के लिए सीएम उद्धव ठाकरे  गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं।

28 Nov, 19 08:40 PM

गेस्ट हाउस में थोड़ी देर में कैबिनेट बैठक शुरू होनी है। इस बैठक के लिए मंत्री छगन भुजबल और सुभाष देसाई पहुंच गए हैं।

28 Nov, 19 08:05 PM

परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे

28 Nov, 19 07:57 PM

28 Nov, 19 07:34 PM

शपथ ग्रहण समारोह में Uddhav Thackeray के साथ इन 6 नेताओं ने भी ली शपथ, देखें लिस्ट

https://www.lokmatnews.in/photos/india/maharashtra-cm-oath-ceremony-updates-uddhav-thackeray-jayant-patil-nitin-raut-subhash-desai-took/

28 Nov, 19 07:09 PM

28 Nov, 19 07:09 PM

28 Nov, 19 07:09 PM

28 Nov, 19 07:07 PM

28 Nov, 19 07:02 PM

छगन भुजबल ने ली मंत्री पद की शपथ

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की नई सरकार में गुरुवार की शाम मंत्री पद की शपथ ली । 

28 Nov, 19 06:46 PM

उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

28 Nov, 19 05:58 PM

राहुल गांधी ने उद्धव को दी बधाई

राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे को बधाई देते हुए लिखा 'मुझे खुशी है कि महा विकास अगाड़ी हमारे लोकतंत्र को कमजोर करने के भाजपा के प्रयास को विफल करने के लिए एक साथ आया है। मुझे खेद है कि मैं समारोह में उपस्थित होने में असमर्थ हूं'

28 Nov, 19 05:56 PM

उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में एमपी CM कमलनाथ, डीएमके चीफ स्टालिन, एनएनएस चीफ राज ठाकरे, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल  

28 Nov, 19 05:51 PM

8 बजे उद्धव कैबिनेट की पहली बैठक

आज रात 8 बजे उद्धव ठाकरे कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे

28 Nov, 19 05:49 PM

उद्धव जी को मुख्यमंत्री बनने पर मेरी हार्दिक बधाई: जया बच्चन

समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा 'ठाकरे परिवार से हमारा बहुत गहरा और पुराना रिश्ता है। उन्हें (उद्धव) मुख्यमंत्री बनने पर मेरी हार्दिक बधाई। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह महाराष्ट्र की भलाई के लिए काम करेंगे, किसानों को राहत देंगे और युवाओं को रोजगार देंगे

28 Nov, 19 05:45 PM

शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगीं सोनिया गांधी

महाराष्ट्र में शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस गठबंध की सरकार बनने जा रही है और प्रदेश के नए मुख्यमंत्री शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे होंगे। इस बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री बनने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही साथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न हो पाने के लिए खेद जताया। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर कहा है कि तीनों दल काफी असाधारण परिस्थितियों में एक साथ आए हैं, ऐसे समय में जब देश को बीजेपी से अभूतपूर्व खतरों का सामना करना पड़ रहा है। मुझे खेद है कि मैं समारोह (शपथ-ग्रहण) में उपस्थित नहीं हो पाउंगी।

बता दें कि शिवसेना नेता व उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया था। आदित्य पहले सोनिया के आवास पहुंचे थे और फिर उन्होंने मनमोहन सिंह से भेंट की ती। 

टॅग्स :उद्धव ठाकरे सरकारउद्धव ठाकरेशिव सेनाकांग्रेसराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीशरद पवारमुंबईमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की