पालघर, 16 सितंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले में पानी से भरी बाल्टी में गिरने से एक साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को तुलिंज के धानिव बाग इलाके में हुई। बच्ची तनूजा गजबारे घर में पानी से भरी बाल्टी के पास चली गई और उसमें दुर्घटनावश गिर गई। उन्होंने बताया कि बच्ची की मां रसोईघर में थी। कुछ देर बाद उसने बच्ची को बाल्टी में देखा तो उसे पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।