महाराष्ट्र : लातूर में चार वेंटिलेटर की शुरुआत

By भाषा | Updated: August 14, 2021 20:57 IST2021-08-14T20:57:14+5:302021-08-14T20:57:14+5:30

Maharashtra: Four ventilators started in Latur | महाराष्ट्र : लातूर में चार वेंटिलेटर की शुरुआत

महाराष्ट्र : लातूर में चार वेंटिलेटर की शुरुआत

लातूर, 14 अगस्त महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कोरोना वायरस महामारी के बीच लातूर जिले में चार वेंटिलेटर की शुरुआत की। यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी।

उन्होंने बताया कि ये उन 52 वेंटिलेटर में शामिल हैं जो मराठवाड़ा क्षेत्र के लिए आवंटित किए गए हैं।

सामंत ने कोविड-19 महामारी के दौरान स्वयंसेवा देने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) में शामिल छात्रों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाए जाने की जरूरत है ताकि शैक्षणिक संस्थानों को खोला जा सके और उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि यह पता करें कि क्या रोजाना खुराक का 25 प्रतिशत छात्रों के लिए आरक्षित किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Four ventilators started in Latur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे