औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 24 फरवरी महाराष्ट्र में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर रहे पूर्व आईएएस अधिकारी भुजंगराव कुलकर्णी का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया। वह 103 साल के थे।
कुलकर्णी के परिवारवालों ने बताया कि उन्होंने अपराह्न सवा दो बजे अंतिम सांस ली।
उन्होंने बताया कि कुलकर्णी महाराष्ट्र सरकार में स्वास्थ्य, शहरी विकास और आवास विभाग के सचिव रहे थे।
बीड जिले के पिंपलगांव में जन्मे कुलकर्णी ने अपनी स्कूली शिक्षा बीड और औरंगाबाद में पूरी की थी और 1938 तक हैदराबाद में उच्च शिक्षा हासिल की थी।
हैदराबाद राज्य प्रशासन में 1939 से 1951 तक सेवा देने के बाद वह 1953 में नांदेड़ के जिलाधीश बने। वह 1956 से 1959 तक औरंगाबाद के जिलाधीश भी रहे।
बाद में वह 1959 से 1965 तक महाराष्ट्र के लिए जनगणना के प्रमुख रहे। वह पुणे के निगम आयुक्त (1965-1969) भी रहे और 1974 तक स्वास्थ्य, शहरी विकास और आवास तथा सिंचाई विभागों में सचिव रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।