महाराष्ट्र : भायंदर में पांच निजी बसों में लगी आग

By भाषा | Updated: December 26, 2020 20:26 IST2020-12-26T20:26:22+5:302020-12-26T20:26:22+5:30

Maharashtra: Five private buses caught fire in Bhayander | महाराष्ट्र : भायंदर में पांच निजी बसों में लगी आग

महाराष्ट्र : भायंदर में पांच निजी बसों में लगी आग

ठाणे, 26 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले स्थित भायंदर कस्बे में एक मैदान में खड़ी कम से कम पांच निजी बसों में शनिवार की सुबह आग लग गई।

भायंदर पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि आग रेलवे स्टेशन के नजदीक मैदान में लगी जहां पर ये बसें खड़ी थीं।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक बसें जलकर खाक हो चुकी थीं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पिछले हफ्ते निजी बस के एक चालक द्वारा चार साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने की घटना की प्रतिक्रिया हो सकती है। बताया जाता है कि बलात्कार के बाद आरोपी ने बच्ची को एक बोरे में डाल कर वसई में फेंक दिया था।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनावश आग लगने की घटना मान कर मामला दर्ज किया है और इसकी जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Five private buses caught fire in Bhayander

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे