औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 14 जून केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे के जालना कार्यालय में बिना वारंट के तलाशी लेने पर दो उप निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना जाफराबाद इलाके में 11 जून को हुई। जालना के पुलिस अधीक्षक विनायक देशमुख ने उप निरीक्षक नितिन ककरवाल और युवराज पोठारे के साथ कांस्टेबल मंगलसिंह सोलंकी, सचिन तिडके और शबन जलाल को निलंबित कर दिया। इस संबंध में एक आदेश सोमवार को जारी किया गया।
इससे पहले, जालना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।