महाराष्ट्र ः ठाणे में प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: March 9, 2021 12:59 IST2021-03-09T12:59:28+5:302021-03-09T12:59:28+5:30

Maharashtra: Fire in plastic goods factory in Thane, no casualties | महाराष्ट्र ः ठाणे में प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र ः ठाणे में प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ठाणे, नौ मार्च महाराष्ट्र के ठाणे में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्टरी में मंगलवार की सुबह आग लग गई। एक निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

ठाणे महानगर पालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष कदम ने बताया कि शाहपुर इलाके के वेहलोली में स्थित, प्लास्टिक का घरेलू सामान बनाने वाली एक फैक्टरी में तड़के पांच बजे के करीब आग लग गई।

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग तेजी से फैल गई। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर दमकल की चार गाड़ियां भेजी गईं और आग बुझाने के प्रयास जारी है।

उन्होंने कहा कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है और आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Fire in plastic goods factory in Thane, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे