महाराष्ट्र : एन डी स्टूडियो में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: May 7, 2021 16:20 IST2021-05-07T16:20:45+5:302021-05-07T16:20:45+5:30

Maharashtra: Fierce fire in ND Studio, no casualties | महाराष्ट्र : एन डी स्टूडियो में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र : एन डी स्टूडियो में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई, सात मई महाराष्ट्र के रायगढ़ जिला के खालापुर के पास जाने माने कला निर्देशक नितिन देसाई के एन डी स्टूडियो में शुक्रवार को भीषण आग लग गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग दोपहर सवा 12 बजे के करीब लगी, हालांकि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एक अधिकारी ने बताया कि आग 2008 में आयी ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म ‘जोधा अकबर’ के सेट पर लगी।

उन्होंने बताया कि आग में प्लाईवुड, पीओपी और अन्य चीजें जलकर खाक हो गयीं।

उन्होंने बताया, ‘‘एमआईडीसी, करजात, खोपोली और आस पास के इलाकों से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया।’’

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Fierce fire in ND Studio, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे