Maharashtra Elections 2024: एमवीए में 99 प्रतिशत सीट पर काम पूरा?, संजय राउत ने कहा- 288 में से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 23, 2024 13:40 IST2024-10-23T13:38:13+5:302024-10-23T13:40:12+5:30

Maharashtra Elections 2024: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने मंगलवार को पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार और फिर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।

Maharashtra Elections 2024 Work completed 99 percent seats in MVA Sanjay Raut said Shiv Sena Uddhav Balasaheb Thackeray will contest on 100 seats out of 288 | Maharashtra Elections 2024: एमवीए में 99 प्रतिशत सीट पर काम पूरा?, संजय राउत ने कहा- 288 में से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे

file photo

Highlightsनेताओं ने फिर से बैठक की, जो यहां एक होटल में कई घंटों तक चली।आज शाम तक तीनों दलों के नेता एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे। चुनाव 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Maharashtra Elections 2024: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के बीच सीटों के बंटवारे पर 99 फीसदी काम पूरा हो गया है और गठबंधन के तीनों दलों के नेता आज इसके बारे में घोषणा कर सकते हैं। राउत ने पत्रकारों से बातचीत में यह भी संकेत दिया कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी। विपक्षी गठबंधन एमवीए के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार देर रात यहां मुलाकात की और यह संकेत दिया कि विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है। खासतौर से शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के बीच बातचीत में बाधा आने के बाद, राज्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने मंगलवार को पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार और फिर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।

बाद में, थोराट और एमवीए के अन्य नेताओं ने फिर से बैठक की, जो यहां एक होटल में कई घंटों तक चली। तीनों दलों के नेताओं ने सीटों के बंटवारे पर गहन चर्चा की जो मंगलवार देर रात तक जारी रही। राउत ने बुधवार को कहा, ‘‘सीटों के बंटवारे पर 99 फीसदी काम पूरा हो गया है। आज शाम तक तीनों दलों के नेता एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना (उद्धव ठाकरे नीत अपने धड़े के संदर्भ में) एक अनुभवी पार्टी है इसलिए उसे शतक लगाना होगा। लोगों को उम्मीदें हैं कि शिवसेना को सीटों तथा संपूर्ण जीत में शतक लगाना चाहिए।’’ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा कि एमवीए को सरकार बनानी है इसलिए सहयोगी दलों ने समय लिया है। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा सीट पर चर्चा की गयी है।

उन्होंने कहा कि एमवीए ने बेशक अपनी सूची जारी नहीं की है लेकिन तीनों दलों ने पहले ही अपने उम्मीदवारों को ‘ए’ और ‘बी’ फॉर्म दे दिए हैं। ‘ए’ और ‘बी’ फॉर्म महत्वपूर्ण दस्तावेज होते हैं जो दर्शाते हैं कि किसी राजनीतिक दल ने कुछ उम्मीदवारों के नामों को अनुमति दे दी है और उन्हें उस पार्टी का चुनाव चिह्न दिया जाना चाहिए।

यह पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ माहिम से उम्मीदवार खड़ा करेगी? इस पर राउत ने कहा कि शिवसेना का गठन माहिम-दादर क्षेत्र में हुआ था और ऐसा नहीं हो सकता कि वह वहां उम्मीदवार नहीं उतारेगी। राउत ने यह भी कहा कि शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे इस बार बड़े अंतर से वर्ली सीट से जीत दर्ज करेंगे।

महाराष्ट्र चुनावों के लिए मनसे द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मध्य मुंबई में माहिम विधानसभा सीट से अपना चुनावी पदार्पण करेंगे। अमित चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के तीसरे सदस्य होंगे। उनके पिता राज ठाकरे ने कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा।

अमित के चचेरे भाई आदित्य ठाकरे ने 2019 के विधानसभा चुनाव में पड़ोसी वर्ली सीट से जीत दर्ज कर अपना चुनावी पदार्पण किया था। उद्धव ठाकरे ने भी महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद 2020 में विधान परिषद का चुनाव लड़ा था।

Web Title: Maharashtra Elections 2024 Work completed 99 percent seats in MVA Sanjay Raut said Shiv Sena Uddhav Balasaheb Thackeray will contest on 100 seats out of 288

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे