महाराष्ट्र में कोविड-19ः एक दिन में 16620 नए मामले, 50 मरीजों की मौत, 2021 में सबसे ज्यादा केस, लातूर में नाइट कर्फ्यू  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 14, 2021 21:36 IST2021-03-14T21:35:18+5:302021-03-14T21:36:48+5:30

अधिकारी ने बताया कि नांदेड़ जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 591 नए मामले सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हो गई।

Maharashtra covid 16620 new cases a day 50 patients died 2021 most cases night curfew in Latur | महाराष्ट्र में कोविड-19ः एक दिन में 16620 नए मामले, 50 मरीजों की मौत, 2021 में सबसे ज्यादा केस, लातूर में नाइट कर्फ्यू  

राज्य में 8,861 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक 21,34,072 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

Highlightsजालना में संक्रमण के 400 नए मामले सामने आए।ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,169 नए मामले सामने आए हैं।राज्य में पिछले दो दिन से 15,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे।

मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,620 नए मामले सामने आए जो कि इस साल एक दिन में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं। लातूर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

राज्य में नए मामलों के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23,14,413 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 50 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 52,861 हो गई। राज्य में पिछले दो दिन से 15,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे और रविवार को यह आंकड़ा 16,000 के पार चला गया।

रविवार को 1,08,381 नमूनों की जांच की गई

विभाग के मुताबिक, राज्य में 8,861 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक 21,34,072 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 92.21 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.28 फीसदी है। विभाग ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र में फिलहाल 1,26,231 मरीज उपचाराधीन हैं। रविवार को 1,08,381 नमूनों की जांच की गई।

सामने आए नए मामलों में मुंबई के 1963 मामले, पुणे के 1780, औरंगाबाद के 752, नांदेड़ के 351, पिंपरी-चिंचवाड के 806, अमरावती के 209 और नागपुर के 1,979 मामले शामिल हैं। वहीं, महाराष्ट्र में शनिवार को 1156 केंद्रों पर 1.29 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई।

अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद 13 मार्च तक राज्य के कुल 28,19,888 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है। उधर, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 810 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,78,207 तक पहुंच गई।

एक अधिकारी ने बताया कि इसी अवधि में दो मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,424 हो गई। वहीं, 586 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक 2,69,361 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। गुजरात में फिलहाल 4,422 मरीज उपचाराधीन हैं।

लॉकडाउन को जनता समर्थन दे

ऊर्जा मंत्री व जिले के पालकमंत्री डॉ. नितिन राऊत ने नागरिकों से अपील की है कि कोविड की कड़ी तोड़ने के लिए लॉकडाउन को समर्थन दें। घर से बाहर न निकलें। सोमवार से शुरू हो रहे लॉकडाउन को देखते हुए रविवार को विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर आदि अधिकारियों से संपर्क कर समीक्षा की।

शहर में ग्रामीण क्षेत्रों से प्रवेश नहीं करेंः जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने कहा कि शहर से सटी तहसीलों के नागरिक लॉकडाउन का समर्थन करें. कामठी शहर के पुराने व नए पुलिस स्टेशन की सीमांतर्गत आने वाले गांव हिंगणा, सोनेगांव, कोराडी, कलमना, हुड़केश्वर आदि पुलिस स्टेशन की सीमा का समावेश किया गया है। लिहाजा 15 से 21 मार्च तक कोई भी ग्रामीण क्षेत्र से शहर में प्रवेश करने का प्रयास न करे. ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 6 बजे से दुकान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. अभी लॉकडाउन नागपुर मनपा व नागपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय की सीमांतर्गत आने वाले क्षेत्रों में की गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में मामले बढ़ने के बाद वहां भी कर्फ्यू लगाया जा सकता है।

औरंगाबाद में कोविड-19 के 720 नए मामले, आठ की मौत

औरंगाबाद में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 720 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56,678 हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि जिले में संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,334 हो गई है। उन्होंने बताया कि कुल 849 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और जिले में 4327 मरीज उपचाराधीन हैं।

Web Title: Maharashtra covid 16620 new cases a day 50 patients died 2021 most cases night curfew in Latur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे