प्रदेश इकाई के पुनर्गठन की चर्चा के बीच केंद्रीय नेतृत्व से मिले महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता

By भाषा | Updated: January 30, 2021 22:31 IST2021-01-30T22:31:11+5:302021-01-30T22:31:11+5:30

Maharashtra Congress leaders meet central leadership amid talk of reorganization of state unit | प्रदेश इकाई के पुनर्गठन की चर्चा के बीच केंद्रीय नेतृत्व से मिले महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता

प्रदेश इकाई के पुनर्गठन की चर्चा के बीच केंद्रीय नेतृत्व से मिले महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता

नयी दिल्ली, 30 जनवरी कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के पुनर्गठन को लेकर चल रही चर्चा के बीच प्रदेश से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को यहां कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और राज्य प्रभारी एचके पाटिल से मुलाकात की।

पार्टी सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बाला साहेब थोराट और कुछ अन्य नेताओं ने वेणुगोपाल तथा पाटिल के साथ बैठक की।

प्रदेश में महा विकास आघाड़ी की सरकार में शामिल कांग्रेस के कोटे से थोराट मंत्री हैं और ऐसे में पिछले कुछ महीनों से लगातार यह चर्चा चल रही है कि आलाकमान महाराष्ट्र में नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर विचार कर रहा है।

सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन से पहले केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से उनकी राय ले रहा है और जल्द ही इस बारे में निर्णय होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra Congress leaders meet central leadership amid talk of reorganization of state unit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे