महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी सहायक ने खुद तुड़वाया अपने बंगले का अवैध हिस्सा, जानिए क्या है मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 23, 2021 06:54 PM2021-08-23T18:54:47+5:302021-08-23T18:55:39+5:30

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी सहायक मिलिंद नार्वेकर ने अपने रत्नागिरी स्थित आवास को अवैध निर्माण के चलते खुद ही तुड़वा दिया है. सीएम उद्धव ठाकरे के निजी सहायक मिलिंद नार्वेकर का ये आवास सी फेसिंग हाउस था.

Maharashtra: Chief Minister Uddhav Thackeray Personal assistant Milind Narvekar demolished himself of illegal part of his bungalow, know what is the matter | महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी सहायक ने खुद तुड़वाया अपने बंगले का अवैध हिस्सा, जानिए क्या है मामला

महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी सहायक ने खुद तुड़वाया अपने बंगले का अवैध हिस्सा, जानिए क्या है मामला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी सहायक मिलिंद नार्वेकर ने अपने रत्नागिरी स्थित आवास को अवैध निर्माण के चलते खुद ही तुड़वा दिया है. सीएम उद्धव ठाकरे के निजी सहायक मिलिंद नार्वेकर का ये आवास सी फेसिंग हाउस था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी द्वारा नार्वेकर पर अवैध निर्माण के आरोपों के साथ ही तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) मानदंडों के उल्लंघन करने का भी आरोल पगाया था जिसके बाद मिलिंद नार्वेकर ने खुद ही अपने बंगले का अवैध निर्मित हिस्सा जेसीबी से तुड़वा दिया. 

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक, शिवसेना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अपनी ही सरकार की कार्रवाई की आशंका और शर्मिंदगी के डर से अपने बंगले का अवैध हिस्सा तुड़वा दिया. नार्वेकर ने कथित तौर पर दापोली के मुरुद में एक भूखंड पर 2,000 वर्ग फुट का समुद्र के सामने का बंगला बनाया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी साल जून महीने में बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी सहायक मिलिंद नार्वेकर, महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना से मंत्री अनिल परब और अन्य अधिकारियों के खिलाफ अवैध निर्माण की केंद्र सरकार और राज्य के पर्यावरण विभागों में शिकायत दर्ज करवाई थी. 

बीजेपी नेता किरीट सोमैया की इस शिकायत के बाद हाल ही में केंद्र सरकार और महाराष्ट्र के उच्च अधिकारियों की एक टीम ने साइट का दौरा किया था. वहीं इस घटना का किरीट सोमैया ने एक वीडियो ट्वीट कर इसका श्रेय लेते हुए कहा कि "हमने कर दिखाया. उन्होंने कहा, आज मैं घटना स्थल पर जाकर अवैध निर्माण को टूटते हुए देखूंगा. इसके साथ ही उन्होंने नार्वेकर के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग करने की भी बात कही है. 

Web Title: Maharashtra: Chief Minister Uddhav Thackeray Personal assistant Milind Narvekar demolished himself of illegal part of his bungalow, know what is the matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे